गौतमबुद्ध नगर के गरीब बच्चों का निःशुल्क ईलाज कराने की कवायत शुरू

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

गौतमबुद्ध नगर के गरीब बच्चों का निःशुल्क ईलाज कराने की कवायत शुरू के गरीब बच्चों का निःशुल्क ईलाज कराने की कवायत शुरू मुख्य चिकित्साधिकारी बनायेगें योजना।-प्राईवेट चिकित्सालयों के माध्यम से पूर्ण रूप से सहयोग करने की डीएम की अपील को किया स्वीकार।-इस कार्य को अन्तिम रूप देने के लिये कोर कमेटी बनायी जायेगी जिसमें होगे मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला प्रशासन के अधिकारी एवं प्राईवेट अस्पतालों के प्रतिनिधि, आईएमए के प्रतिनिधि।-स्वास्थ्य के क्षेत्र में चैरेटी का कार्य होगा एकरूपता के साथ ताकि जरूरतमन्द व्यक्तियों को मिल सकें लाभ-जिलाधिकारी एन पी सिंह पूरे जनपद के गरीब बच्चों का भी अब एकरूपता के साथ ईलाज हो पायेगा जिलाधिकारी के हृदय के कार्यक्रम में कवायत आरम्भ हो गयी है इस योजना को पूरे जनपद में फलीभूत करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी कैम्प आफिस के सभागार में जिलाधिकारी एन पी सिंह की अध्यक्षता में एक बहुत ही महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी जिसमें प्राईवेट सेक्टर के अधिकतर चिकित्सालयों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया और सभी के द्वारा के डीएम के ह्दय से जुडे़ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये आगे आने को अपनी सहमति प्रकट की।  श्री सिंह ने बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहा कि सभी  प्राईवेट चिकित्सालयों के माध्यम से स्वास्थ्य के क्षेत्र चैरेटी का कार्य किया जाता है और वह चाहते है कि यह चैरेटी का कार्य जरूरतमन्दों तक पहुॅचें इसके लिये एक कोर ग्रुप बनाकर ऐसा प्रयास किया जाये कि पूरे जनपद का एक भी गरीब बच्चा ईलाज से बंचित न रहने पाये जिलाधिकारी के विचार की सभी के द्वारा सराहना की गयी और सभी ने अपने अपने स्तर से सहयोग करने के लिये जिलाधिकारी को आश्वस्त किया। श्री सिंह ने कहा कि सभी चिकित्सालय कुछ बच्चों को अपनी स्वेच्छा से गोद लेकर उनका पूर्ण ईलाज कराये ताकि गरीबों तक उनकी चैरैटी का लाभ पहुॅच सकें।    जिलाधिकारी ने इस मौके पर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि उनके द्वारा जनपद के जो कुपोषित बच्चे है और उनकी टीम के माध्यम से स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान जो बच्चें उन्हें ऐसे मिलते है कि जिनका ईलाज सरकारी चिकित्सालयों में सम्भव न हो और वह बच्चे ऐसे हो जिनके माॅ-बाप उनका ईलाज कराने में असमर्थ हो उनको चिन्हित करते हुये उनके ईलाज की कार्ययोजना तैयार कर ले ताकि सभी के सहयोग से उनका ईलाज कराया जा सकें। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने यह भी कहा  िकइस कार्य को पूरे जनपद में पूर्ण रूप सफल बनाने के लिये जिला स्तर पर एक कोर-ग्रुप भी तैयार कर लिया जाये और उसमें जिला प्रशासन के अधिकारियों तथा प्राईवेट डाक्टर्स एवं आईएमए के प्रतिनिधियों को भी इसमें सम्मलित किया जाये। ताकि इस दिशा में एक अच्छा कार्य एकरूपता के साथ सम्पन्न हो सकें  उन्होनें यह भी कहा कि सभी चिकित्सालयों के माध्यम से वायो वेस्ट मनेजमैंट की पूर्ण कार्यवाही अपने यहाॅ लागू की जाये इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने प्रदूषण विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग आपस में अपने रिकार्ड के अनुरूप मिलान कर ले और जिन चिकित्सालयों में यह लागू नहीं है वहाॅ लागू कराया जाये। इसी प्रकार जिलाधिकारी ने सभी से यह भी सहयोग की अपील की कि जनपद महिला पुरूष जेण्डर रेशों में काफी अन्तर है अतः सभी जनपद के चिकित्सक गण जनपद में कन्याभ्रूण हत्या को रोकने में अपना पूर्ण सहयोग जिला प्रशासन को करें।     इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा आर के गर्ग, तथा अन्य अधिकारी एवं प्राइवेट सेक्टर के डाक्टर्स एवं चिकित्सालयों के प्रतिनिधिगण, आईएमए के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

Comments are closed.