ग्रेटर दिल्ली की स्थापना के बाद ही होगा विकास:मुखिया गुर्जर

Galgotias Ad

lokesh goswami ग्रेटर दिल्ली की स्थापना के बाद ही होगा विकास:मुखिया गुर्जर ग्रेटर दिल्ली निर्माण की मांग को लेकर पथिक सेना द्वारा विचार गोष्ठी व कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन सूरजपुर में किया गया। सम्मेलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 17 जिलों को बृहद दिल्ली में शामिल करने की मांग की गई। सम्मेलन की अध्यक्षता हाजी ननका व संचालन टीकम नागर ने किया। सभा में विभिन्न जिलों के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर पथिक सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुखिया गुर्जर ने कहा कि प्रदेश में विकास कार्य पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। जबकि अपराध चरम पर है। इस कारण किसान, मजदूर, व्यापारी सहित सभी वर्ग परेशान हैं। बिजली, पानी, सड़क आदि के अभाव में राज्य में अराजकता का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के 17 जिलों को दिल्ली में शामिल कर ग्रेटर दिल्ली के निर्माण से ही यहां का विकास संभव है। पूर्व एशिया स्पेसिफिक माया सिंह ने कहा  नागरिक को सस्ता व सुलभ न्याय मिले। लेकिन जिस राज्य की राजधानी पांच सौ व हाईकोर्ट सात सौ किलोमीटर दूर हो वहां पर यह कैसे संभव है। यदि ग्रेटर दिल्ली के निर्माण की संस्तुति जल्द नहीं होती है तो व्यापक प्रदर्शन किया जाएगा। इस अवसर पर मुखिया गुर्जर ने विजय पाल भाटी को जिलाध्यक्ष, पंडित लच्छू शर्मा को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। कार्यक्रम में आनंद, संजय, रणजीत नायक, गजब प्रधान, कैलाश भाटी, कुलदीप नागर, सुबोध भाटी, राजू भाटी, सुंदर चंदेला, हरवीर आदि

Comments are closed.