छात्रवृत्ति योजना 2014-15 के अन्तर्गत स्वयं ऑन लाईन किये गये आवेदन पत्रों पर नवीन पीएफएमएस प्रणाली द्वारा 666 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा 673 छात्र/ छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराषि चयनित लाभार्थियों के खातों में हस्तानान्तरित की जा चुकी है

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

गौतमबुद्धनगर 15 अप्रैल  2015 जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद की समस्त शिक्षण संस्थाओं में शैक्षणिक सत्र 2014-15 में अध्ययनरत अल्पसंख्यक समुदाय के छात्र/छात्राओं द्वारा राज्य सरकार दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजना 2014-15 के अन्तर्गत स्वयं ऑन लाईन किये गये आवेदन पत्रों पर नवीन पीएफएमएस प्रणाली द्वारा 666 छात्र/छात्राओं को छात्रवृत्ति तथा 673 छात्र/ छात्राओं को शुल्क प्रतिपूर्ति की धनराषि चयनित लाभार्थियों के खातों में हस्तानान्तरित की जा चुकी है। इस सम्बन्ध में लाभार्थियों की सूची एवं अन्य जानकारी विभागीय वेब साईड एवं जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में किसी भी कार्यदिवस में प्राप्त की जा सकती है  मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता,उप निदेशक कृषि शेषनारायण दूबे, लीड बैंक आफिसर आर सी नायक, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने भाग लिया।

Comments are closed.