आज किसान दिवस में कुल 12 किसानों की समस्यायें दर्ज हुयी और 4 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

 गौतमबुद्धनगर 15 अप्रैल  2015 जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जानकारी देते हुये बताया कि जनपद की समस्त समस्या विकास भवन के सॉकृतिक हाल में प्रत्येक माह आयोजित होने वाला किसान दिवस मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ जिसमें कुल 12 किसानों की समस्यायें दर्ज हुयी और 4 का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। श्री गुप्ता ने इस मौके पर किसानों का आहवान किया कि उन्हें किसान दिवस में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर इस कार्यक्रम का लाभ उठाना चाहिये। मुख्य विकास अधिकारी ने इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारियों को भी निर्देश  दिये है कि उनके द्वारा विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक किसानों में प्रचार किया जाये ताकि उनका लाभ अधिक किसान उठा पाये। श्री गुप्ता ने यह भी कहा कि इस बार जनपद में आये तूफान से किसानों की फसलों का काफी नुकसान हुआ है ऐसे किसानों को चिन्हित करते हुये उन्हें सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ विभाग के अधिकारियों के माध्यम से पहुॅचाने का प्रयास हर दशा  में किया जाये ताकि किसानों को हुयी क्षति का कुछ लाभ उन्हें प्राप्त हो सकें। इस मौके पर उप निदेशक कृषि शेषनारायण दूबे, लीड बैंक आफिसर आर सी नायक, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार, तथा अन्य सम्बन्धित अधिकारियों ने भाग लिया।

Comments are closed.