बुद्धपूर्णिमा पर आयोजित हुआ विचार गोष्ठी सेक्टर बीटा-दो मंदिर में बुद्धपूर्णिमा भी मनाया गया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

3 बुद्धपूर्णिमा पर आयोजित हुआ विचार गोष्ठी सेक्टर बीटा-दो मंदिर में बुद्धपूर्णिमा भी  मनाया गया ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध कल्चरल एवं वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से  मनाया गया, जिसमें वक्ताओं ने भगवान बुद्ध के दर्शन पर अपना विचार रखा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महिपाल सिंह महिप शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि ने महात्मा बुद्ध के विचारों को रखा। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य वक्ता ने कहा कि सत्य स्वीकार करने पर ही नैतिकता का सृजन होता है और समाज में बुराईयां भ्रष्टाचारचारित्रिक पतन आदि स्वत: समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कारण और निवारण जो बौद्ध धर्म के मूल हैं पर अमल करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मैत्री भाव लाने के लिये सबको आपस में भाईचारे का व्यवहार करना चाहिये। उनका मानना है कि जो कहा जाये उसे आचरण में उतारा जाये। सच्चाई सभी नैतिक गुणों का संगम है। आज समाज में नैतिकता तथा सदाचार की अत्यन्त आवश्यकता है।  इस दौरान नरेन्द्र सिंह ने कहा कि आज यहां पूरा विश्व भ्रष्टाचार,आतंकवाद आदि विसंगतियों से गुजर रहा है। ऐसे समय में यदि महामानव गौतम बुद्ध के केवल पंचशील के विचारों को ग्रहण कर लिया जाये तो सारी समस्याएं तुरन्त समाप्त हो जायेगी। महामानव गौतम बुद्ध ने समाज के लिये कार्य किय। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये बक्ताओं ने बताया कि महामानव गौतम बुद्ध कार्यकरण के सिद्धांत पर कार्य करने कि प्रेरणा दिये। परम्परा तथा रूढीवादी व्यवस्था को त्याग कर बुद्धिविवेक तथा तर्क आधार पर कार्य करने की दिक्षा दी है। इस दौरान आर.के. देव जीएम ग्रेटर नोएडा, अथॉरिटी, जगन्नाथ, के.पी. सिंह, मुकुट सिंह बौद्ध, विरेन्द्र सिंह, महेश चन्द्र, रविकांत, भीम सेन, श्याम सुन्दर, अनिल कुमार, संघमित्रा गौतम, अर्चना गौतम, मालती सिंह, संतोष देवी, नरेन्द्र सिंह कमांडेन्ट आईटीबीपी सहित कई लोग मौजूद रहे

Comments are closed.