एनपीसीएल कार्यालय अल्फा 2 पर बिजली अापूर्ति करने में भेदभाव में ग्रामीणों ने जम कर प्रदर्शन किया

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI बिजली की समस्या को लेकर दर्जन भर गांव के लोगों ने एनपीसीएल आफिस पर धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली कटौती को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए एनपीसीएल के अधिकारियों ने ग्रामीणों के साथ वार्ता की लेकिन ग्रामीण संतुष्ट नहीं हुए , क्योंकि एनपीसीएल के बड़े अधिकारी ग्रामीणों से वात  करने के लिए सामने नहीं आए।आज  दर्जन भर गांव के सौकड़ों ग्रामीणों ने सेक्टर अल्फा-दो स्थित एनपीसीएल के ऑफिस पर पहुंच कर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि सेक्टरों की अपेक्षा गावों में बिजली की सप्लाई बहुत कम हो रही है, ग्राणीणों को सिर्फ 5 से 6 घंटे ही बिजली मिल पा रही है, बिजली नहीं आने से गर्मी के कारण लोगों का बुरा हाल हो गया है। इस दौरान दिनेश अवाना ने बताया कि एक सप्ताह पहले ग्रामीण क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर एनपीसीएल का घेराव किया गया था, जिसमें एनपीसीएल के अधिकारियों ने एक सप्ताह का समय मांगा था, लेकिन एक सप्ताह पूरा होने के बाद भी गांव में बिजली की स्थिति बैसी की वैसी बनी हुई है।। इस मोके पर  योगेन्द्र, अरुण भाटी, शादाब आलम, राम गुप्ता, दानिश, पर जयचंद चौधरी, हसमत राणा, सुबोध भाटी, मनोज भारद्वाज, ओमकार नागर, राजकुमार,  वासिम, जिया हक़, अमित राव, महिपाल आदि मौजूद रहे

Comments are closed.