मुठभेड़ के बाद अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर रणदीप भाटी चार साथियों के साथ गिरफ्तार

Galgotias Ad

lokesh goswami मुठभेड़ के बाद अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर रणदीप भाटी चार साथियों के साथ गिरफ्तार एक लाख का इनामी बदमाश नोएडा क्राइम ब्रांच ने अनिल दुजाना गैंग का शार्प शूटर रणदीप भाटी चार साथियों के साथ गिरफ्तार रणदीप भाटी सपा नेता चमन भाटी की हत्या और सुंदर भाटी पर जानलेवा हमले के मामले में  बीते दिनों से फरार चल रहा था।रणदीप भाटी के पास से एक कारबाइन, पिस्टल व फा‌र्च्यूनर गाड़ी,और अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस ने रणदीप भाटी को मुठभेड़ के बाद उसके गांव रिठौरी से गिरफ्तार किया है ।नरेश भाटी गैंग और सुंदर भाटी गैंग जिले में ग्रेटर नोएडा के रिठौरी का रहने वाला नरेश भाटी और घंघौला का रहने वाला सुंदर भाटी  दोनों अलग-अलग गैंग चला रहे थे। सुंदर भाटी ने नरेश भाटी की हत्या कर दी थी । उसके बाद रणपाल ने गैंग को सभाला । रणपाल भाटी को पुलिस ने सिकंदराबाद एनकाउंटर में मार दिया था । रणपाल के एनकाउंटर के बाद गैंग को  उसके भाई रणदीप भाटी और भांजा अमित कसाना ने संभाला । और अनिल दुजाना जैसे शूटर जोड़े गए। रणदीप का मुख्य काम गिरोह में नए लड़कों को लाना  और वारदात के बाद शरण देना था। कई हत्याओं को उसने खुद भी अंजाम दिया। 2011 में सुंदर भाटी पर सिकंदराबाद गाजियाबाद में जानलेवा हमले के बाद से ही वह फरार चल रहा था। इस दौरान उसने सपा नेता चमन भाटी की हत्या कर दी।  डीजीपी ने रणदीप भाटी पर पहले पचास हजार का ईनाम घोषित किया  बाद में शासन ने एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया। नोएडा पुलिस और एसटीएफ इसकी गिरफ्तारी के लिए काफी समय से प्रयास कर रही थी। लेकिन बुधवार शाम को रणदीप के गांव आने की सूचना मिली। रिठौरी से निकलने के दौरान गांव के बाहर से ही क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे गिरफ्तार किया।  उसके साथ ही मुजफ्फरनगर का रहने वाले माया त्यागी, गाजियाबाद का रहने वाला कुलदीप, ग्रेटर नोएडा जुनपत का रहने वाला रॉकी और लोनी गाजियाबाद का रहने वाला सुमित भी पकड़े गए। कुलदीप और रॉकी हत्या के मामले में वांछित चल रहे थे। दोनों पर पंद्रह हजार का इनाम था। माया त्यागी पर मुजफ्फनगर में कई मामले दर्ज हैं। रणदीप के पास से एक कारबाइन, चार पिस्टल, भारी मात्रा में कारतूस व अन्य सामान बरामद हुआ है। राजकुमार की  हत्याकांड के बाद अनिल दुजाना गैंग पर दबाव बढ़ गया था। ऐसे में एक लाख का इनाम होने के कारण रणदीप को खतरा महसूस हो गया  था।

Comments are closed.