कलेक्टेष्ट परिसर में बनेगा 70 लाख की लागत से निर्वाचन कार्यालयःडीएम।

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI

जिलाधिकारी एन पी सिंह ने कलेक्टेष्ट परिसर में लगभग 70 लाख की लागत से बनने वाले निर्वाचन कार्यालय भवन का विधिवत रूप से शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होनें निर्माण ईकाई आर ई एस के अधिकारियों को निर्देष देते हुये कहा कि जिला निर्वाचन कार्यालय
भवन बनाने की जो तिथि उनके द्वारा निर्धारित की गयी है उसी समय पर कार्य पूरा जाये  और निर्माण कार्य में किसी भी बात का  समझौता  नहीं होगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा भी निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता की जॉच समय समय पर की जायेगी। आर ई एस के अधिकारियों ने जिलाधिकारी को मौके पर जानकारी दी कि सम्बन्धित भवन का निर्माण 6 माह के भीतर तैयार करने का लक्ष्य उनके द्वारा निर्धारित किया गया है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा ऐसे प्रयास किये जाये कि आगामी 26 जनवरी 2016 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्बन्धित भवन का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित कर भवन को निर्वाचन विभाग को हस्थगत कर दिया जाये ताकि उनका कार्यालय उसमें स्थान्तरित हो सकें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन चन्द्रषेखर, उप जिलाधिकारी सदर बच्चू सिंह, नगर कलेक्टेष्ट  ग्रेटर नोएडा सतीष चन्द्र शुक्ला, सहायक
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेष कुमार शर्मा, आर ई एस के अधिकारीगण अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।

Comments are closed.