तहसील दिवस में कुल 194 जन समस्यायें दर्ज हुयी जिनमे से 20 का मौके पर निस्तारण

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI आज तहसील दिवस में , 194 जन समस्यायें दर्ज हुयी  20 का मौके पर हुआ निस्तारण किया गया जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जेवर तहसील के  तहसील दिवस की अध्यक्षता करते हुये जनता की समस्याओं का अनुश्रवण किया और मौके पर उपस्थित समस्त जिला स्तर के अधिकारियों को कड़े निर्देष दिये कि तहसील दिवस में दर्ज समस्याओं का तत्काल  निस्तारण कराया जाये और निस्तारण में किसी प्रकार का पक्षपात एवं लापरवाही न बर्ती  जाये साथ ही समस्याकर्ता को भी निस्तारण की पूर्ण जानकारी लिखित रूप से दी जाये। श्री सिंह ने स्पष्ट किया कि इस कार्य में षिथिलता को बहुत ही गम्भीरता के साथ लेकर दोषी अधिकारी के विरूद्ध उच्च स्तरीय कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी। उन्होनें कहा कि तहसील दिवस का कार्यक्रम सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता का कार्यक्रम है। सभी अधिकारी बहुत ही संवेदनषीलता के साथ कार्यवाही करें और विभागीय अधिकारियांे के पास तहसील दिवस में जो जन समस्यायें प्राप्त हो रही है, उनके सम्बन्ध में सभी अधिकारी मौके पर जाकर पूर्ण तथ्यों की जानकारी कर उनका निराकरण करेगें। किन्ही कारणों वस यदि उनके द्वारा अधीनस्थ स्टाफ से जॉच करायी गयी हो तो समस्याकर्ता से फोन पर आवष्यक रूप से जानकारी कर उसकी संतुष्टता की जॉच कर ही तहसील मंे अपनी रिर्पोट प्रस्तुत करेगें। उन्होनें उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार को भी इस सम्बन्ध में निर्देष दिये है कि उनके द्वारा भी निस्तारण के सम्बन्ध में अपने स्तर से भी गुणवत्ता की जानकारी करने के उपरान्त ही उन्हें अपलोड किया जाये। जनपद की सभी तहसीलों में आयोजित तहसील दिवस के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये जिलाधिकारी श्री सिंह ने बताया कि आयोजित तहसील दिवस में 194 जनसमस्यायें दर्ज हुयी है, जिसके सापेक्ष 20 का मौके पर ही निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों के माध्यम से करा दिया गया है। दादरी में 93 समस्या दर्ज हुयी जिसके विरूद्ध 6 को मौके पर निस्तारित कराया गया है। इसीप्रकार जेवर में 69 के सापेक्ष 8 तथा सदर तहसील दिवस में 24 के सापेक्ष 1 निस्तारित हुयी। नोएडा की स्थानीय जनता को सुविधा प्रदान करने के लिये नगर मजिस्टेªट नोएडा के कार्यालय में भी तहसील दिवस का आयोजन कराया जा रहा है जहॉ पर आज 8 जन समस्यायें दर्ज हुयी और 5 का मौके पर ही निस्तारण कराया गया है। जेवर तहसील दिवस में जिलाधिकारी के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 प्रीतिन्दर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 आर के गर्ग, उप जिलाधिकारी एस सी मिश्रा, परियोजना निदेषक डीआरडीए अवधेष सिंह यादव, जिला विकास अधिकारी डा राम आसरे, जिला पूर्ति अधिकारी विनय कुमार सिंह, उप निदेषक कृषि षेषनारायण दूबे तथा अन्य जिला स्तर के अधिकारियों ने भाग लिया।

Comments are closed.