यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल

LOKESH GOSWAMI

यमुना एक्सप्रेसवे पर जीरो प्वाइंट से 51 किलोमीटर दूर सड़क हादसे में एक की मौत एक घायल । घायल को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतक के  शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया है ।मिली जानकारी के अनुसार मृतक अब्दुल मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने बाला है साथी ड्राइवर आनंद ट्रक लेकर नोएडा से फिरोजाबाद यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते जा रहे थे जाते समय ट्रक जीरो प्वाइंट से 51 किलोमीटर दूर जेवर टोल टेक्स के पासट्रक में  पंचर हो गया। ट्रक ड्राइवर आनंद और क्लीनर अब्दुल दोनों सड़क पर टायर बदलने लगे। तभी नॉएडा की तरफ से आ रहे तेजगति ट्रक ने पीछे से खड़े ट्रक में टक्कर मार दी टक्कर इतनी भयंकर थी कि क्लीनर अब्दुल की मोके पर ही मौत हो गयी मृतक की पहचान अब्दुल मूल रूप से पश्चिम बंगाल का रहने बाला है

Comments are closed.