शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मैच देखने का सुनेहरा मौका

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  ग्रेटर नोएडा  शहर वासियो को अगले  सप्ताह शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में  अंतरराष्ट्रीय स्तर का मैच देखने का मौका मिलेगा। इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। रणजी मैच खत्म होने के बाद ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्टेडियम में अफगानिस्तान की अंडर-19 की टीम आएगी। यहां अफगानिस्तान व जिबांब्वे के बीच अंडर-19 स्तर का मैच प्रस्तावित है। अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित कराने के लिए ग्रेटर नॉएडा के शहीद विजय सिंह पथिक  स्टेडियम को मंजूरी दे दी है। अंडर-19 स्तर का मैच खत्म होने के बाद यहां दोनों देशों के बीच दो ट्वेंटी-ट्वेंटी मैच, पांच एक दिवसीय मैच व तीन टेस्ट मैच भी आयोजित कराया जाएगा। इस क्रिकेट श्रृंखला को आयोजित कराने के लिए अफगानिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड व ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी लगातार एक-दूसरे के संपर्क में हैं। अफगानिस्तान इसे होम ग्राउंड बनाने की तैयारी में जुटा है 

Comments are closed.