सैनिकों के परिवारों को सम्मानित करते : जिलाधिकारी एनपी सिंह

Galgotias Ad
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 1
2अशोक श्रृंखला के अन्तर्गत शोर्य चक्र, कीर्ति चक्र एवं अशोक चक्र से किया 
जिलाधिकारी एन पी सिंह के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेष सरकार की अषोक श्रृंखला के तहत जनपद के एक कीर्ति चक्र एवं चार षौर्य विजेताओं को उत्तर प्रदेष षासन द्वारा प्रदत्त धनराषि जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित को वितरण की गयी। इस भावभीनी अवसर पर जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा कीर्ति चक्र विजेता(मरणोपरान्त) मेजर अनुराग की पत्नी श्रीमती उमा नौरियाल, षौर्य चक्र विजेता मरणोपरान्त सुबेदार जय सिंह की पत्नी श्रीमति सुखावीरी देवी एवं सेवारत षौर्य चक्र विजेता कर्नल जी0एस0 भंडारी, कर्नल विपिन भाटिया तथा विंग कमाण्डर षकुल त्यागी अवकाष प्राप्त को सम्मानित किया गया। श्री सिंह ने इस मौके पर देष की रक्षा कर अपने जीवन के सर्वोच्च बलिदान देने वाले षहीदों, उनकी विधवाओं, एवं जवानों के परिवारों को मंगलमय षुभकामनायें प्रदान करते हुये कहा कि उनका परिवार हमेषा खुषहाल बना रहें और यह भी कहा कि समाज के सभी नागरिकों को आगे आकर ऐसे परिवारों का निरन्तर सहयोग एवं सम्मान करना चाहिये। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनपद में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय समय समय पर सेवारत, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों की समस्याओं के निदान के लिये निरन्तर रूप से प्रयासरत है अतः जनपद में प्रवास कर रहे सैनिक एवं भूतपूर्व सैनिक या उनके आश्रितों को यदि कोई समस्या हो तो उसके सम्बन्ध में इस कार्यालय में दर्ज करा सकते है जिन्हें प्रमुखता के आधार पर उनका निदान कराया जायेगा। इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्टेªट षुभी काकन, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी विंग कमाण्डर डाॅ महेष चन्द्र पाण्डेय तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.