ग्रेटर नॉएडा से एसटीफ नॉएडा ने 5000 का इनामी शार्प शूटर राहुल ठसराना को किया गिरफ्तार ।

Saurabh Shrivastava Tennews
ग्रेटर नॉएडा से एसटीफ नॉएडा ने 5000 का इनामी शार्प शूटर राहुल ठसराना को किया गिरफ्तार । सीओ एसटीफ राजकुमार मिश्रा ने बताया की राहुल ठसराना बलराम ठाकुर, अनिल दुजाना और करनल गिरी के लिये काम करता है और 2015 में इसने हापुर में एक सुनार की हत्या करने के लिये सुपारी ली थी घटना को अंजाम देने से पहले ही एसटीफ नॉएडा ने इसके 5 सदस्यों के पकड़ लिया था उसी केस में तब से राहुल फरार चल रहा था और हापुर थाना से ही इसके ऊपर 5000 का ईनाम था। राहुल के ऊपर और भी मुकदमो में आरोपी है राहुल ठसराना गौतम बुद्ध नगर में होने वाले प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा था उसने अपने विरोधी उम्मीदवारों को भी जान से मारने की धमकी दी ।चुनाव से पहले ही वो अपने आप को निर्विरोध प्रधान बताने लगा था

rahul-thasrana

Leave A Reply

Your email address will not be published.