नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत
Saurabh Shrivastava Tennews
नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेसवे पर आज सुबह करीब 9 बजे हादसे में बैक सवार की मौत हो गई पुलिस का कहना है की बाइक सवार सड़क पर कर रही नील गाय से टकरा गया जिसमे वह घायल हो गया जिसे राहगीरों की मदद से नजदीक के निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया
मृतक मनोज जिसकी उम्र 22 वर्ष थी वो खुर्जा गाँव का रहने वाला था वो ग्रेटर नॉएडा के नोलेज पार्क स्थित एक कॉलेज में पड़ता था आज सुबह वो अपने घर से एक्सप्रेसवे के रस्ते बाइक में ग्रेटर नॉएडा कॉलेज आ रहा था नॉएडा ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस पर जैसे ही गुलावली गाँव पहुंचा ही था तभी उसकी बाइक सडक पर कर रही नील गाय से भीड़ गई इस हादसे में मनोज गंभीर रूप से घायल हो गाय जिसे राहगीरों की मदद से निजी हॉस्पिटल ले जाया गया जहा डाक्टर ने मनोज को मृत करार दे दिया मृतक मनोज के परिजनों ने किसी के खिलाफ कोई रिपोर्ट नहीं लिखवाई है पुलिस नि मनोज के शव की कब्जे में ले कर पोस्मार्टम के लिय भेज दिया है
