जनपद के सरकारी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये जिलाधिकारी एन पी सिंह की कलेक्टेंट के सभागार में बैठक की

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI जनपद के सरकारी प्राथमिक एवं जूनियर हाईस्कूलों में शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये जिलाधिकारी एन पी सिंह की कलेक्टेंट के सभागार में बैठक की कवायत आरम्भ।-जनपद के सभी ब्लाकों में 31 मार्च तक 10-10 स्कूलों का चयन कर देंगें रिर्पोट खण्ड षिक्षा अध्िाकारी।-चयनित सरकारी स्कूलों में अंगे्रजी माध्यम से पढाया जायेगा कोर्स, सभी स्कूलों में होगी फर्नीचर की चाकचोबन्ध व्यवस्था, गरीब बच्चों को जाड़ो में स्वाटर्स, जूते, बैग, काॅपियाॅ, जामेटंीबाक्स सभी बच्चों को होगे उपलब्ध। चयनित स्कूलों में गाये जायेगे कम्प्यूटर, इन्वेटर एवं सौर उर्जा प्लांट होगे स्थापित।-सर्वषिक्षा अभियान में सभी बच्चों का होगा पंजीकरण  तथा सभी स्कूल बार बनायी जायेगी बच्चों के दाखिलें से सम्बन्धित पंजिकायें-डीएम।गौतमबुद्धनगर 20 मार्च 2015 जिलाधिकारी एन पी सिंह के निर्देष पर जनपद में सरकारी प्राईमरी एवं प्राथमिक स्कलों में षिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने की कवायत आरम्भ हो गयी है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी एन पी सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टेंट के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ। इस मौके श्री सिंह ने षिक्षा विभाग के अध्िाकारियों को कडे़ निर्देष देते हुये कहा कि उनके द्वारा आगामी 31 मार्च तक प्रत्येक ब्लाकों में 10-10 ऐसे स्कूलों का चयन कर रिर्पोट दी जाये जिसमें सबसे ज्यादा बच्चों की उपस्थिति हो। इन सभी स्कूलों में आगामी सत्र से सीएसआर के माध्यम से अंगे्जी माध्यम से कोर्स की पढाई करायी जयेगी। उन्होनें कहा कि चयनित सभी स्कूलों में कम्प्यूटर, ग्रामीण क्षेत्र होगा तो आवष्यकता के आधार पर इन्वेटर एवं सौर उर्जा के प्लांट की स्थापना करायी जायेगी। इन स्कूलों के बच्चों सभी बच्चों को काॅपी, पेन्सिल, जोमेटंी बाक्स, वैग, जूते, जाडों में गरीब बच्चों को स्वाटर्स आदि व्यवस्था करायी जायेगी। इन स्कूलों में सभी बच्चों अच्छे फर्नीचर पर बैठकर षिक्षा ग्रहण करेगें। चयनित स्कूलों में सरकारी अध्यापकों के अतिरिक्त एनजीओ के माध्यम से अंगे्जी के षिक्षकों की भी व्यवस्था होगी। जिलाधिकारी ने जनपद के अधिकतम निर्माण साईड्स होने के फलस्वरूप वहाॅ पर कार्य कर रहे मजदूरों की पढाई का भी बीड़ा उठाया है और इसके लिये भी सर्वे कार्य करने के आदेष दिये गये है सर्वे के बाद जिस साइड के पास सरकारी स्कूल होगा वहाॅ पर बच्चों के दाखिले की व्यवस्था करायी जायेगी, और जहाॅ पर स्कूल नहीं होगें उन बच्चों को मोवाईल षिक्षा वैन के  माध्यम से बच्चों को पढाया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी जिला बेसिक षिक्षा अधिकारी  को निर्देष दिये है कि षिक्षकों का मनोबल बढाने के लिये उनके स्कूलों में जो अध्यापक अच्छा कार्य कर रहे है और षिक्षा की गुणवत्ता बढाने में अपना योगदान  दे रहे है उन्हें सार्वजनिक रूप से सम्मान पहुॅचाने के लिये कार्यक्रम आयोजित कर सम्मान किया जाये। वही दूसरी ओर जो अध्यापक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे है और सही प्रकार से बच्चों को षिक्षा प्रदान नहीं कर रहें है और समय से स्कूलों में उपस्थित नहीं हो रहे है या लगातार अनुपस्थित हो रहे है उनका भी चिन्हिकरण करने के निर्देष दिये ताकि उनके रूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा सकें। उन्होनें यह भी निर्देष दिये है कि सर्वषिक्षा अभियान में जनपद के सभी बच्चों का दाखिला कराया जाना सुनिष्चित कराया जाये और सभी स्कूलों में बच्चों के दाखिलें के सम्बन्ध में निर्धारित पंजिका आवष्यक रूप तैयार करायी जाये भ्रमण के दौरान सभी अध्िाकारी इस पंजिका का अवलोकन करेगें और जहाॅ यह तैयार नहीं होगी कि सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों के माध्यम से सर्वषिक्षा अभियान में सही प्रकार से कार्य नहीं किया गया है उसके विरूद्ध कार्यवाही भी प्रस्तावित की जायेगी। उन्होनंे यह भी कहा कि इस अभियान में अन्य विभागों का भी सहयोग प्राप्त किया जायेगा। डीएम ने जिला युवाकल्याण अधिकारी को निर्देष दिये कि उनके द्वारा चयनित क्रीड़ाश्री एवं युवकमंगल दलों के प्रतिनिधियों  को भी इस अभियान से जोड़ा जाये। मुख्य विकास अधिकारी ने स्कूलों में पठन-पाठन कार्य में गुणवत्ता लाने के लिये टाइम टेविल बनाकर पढाई करायी जाये और सभी स्कूलों मंे पीटी कराया जाना अनिवार्य किया जाये। इस मौके पर जिला बेसिक षिक्षा अध्िाकारी ए के सिंह अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद थे-डीआईओ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.