जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद में खनन विभाग के लक्ष्यों की 100 प्रतिषत पूर्ति कराने के लिये कलेक्टेंट के सभागार में एक बैठक की

Galgotias Ad

LOKESH GOSWAMI जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद में खनन विभाग के लक्ष्यों   की 100 प्रतिषत पूर्ति कराने के लिये कलेक्टेंट के सभागार   में एक बैठक की अध्यक्षता करते हुये कहा कि जनपद में जो भी विभाग खनन से सम्बन्धी है और उनके द्वारा विभिन्न प्रकार की खनन सामग्री का प्रयोग किया जाता है उनके द्वारा सम्बन्धित खनन से सम्बन्धी रायल्टी का मानकों के अनुरूप वसूल कर जमा कराया जाना सुनिष्चित किया जाये इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। श्री सिंह खनन विभाग की राजस्व प्राप्ति की समीक्षा करते हुये पाया कि विभाग द्वारा वर्तमान तक 23 करोड़ लक्ष्य के सापेक्ष 17 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया है जिसमें निर्माण कार्यो से सम्बन्धित सरकारी एजेन्सी के माध्यम से जो कार्य ठेकेदारों के माध्यम से कराये जाते है उसमें 3 करोड़ 71 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान यह भी पाया कि सिंचाई विभाग के माध्यम से खनन सम्बन्धी जो कार्य जिले में सम्पन्न कराया गया है उनका कार्यालय गाजियाबाद में होने के कारण रायल्टी भी उसी जनपद में जमा करायी जा रही है। श्री सिंह इस सम्बन्ध में उन्हें कडे़ निर्देष दिये कि इस जनपद में जो भी खनन सम्बन्धी रायल्टी हो वह इसी जनपद के कोषागार में जमा करायी जाये ताकि सम्बन्धित धनराषि इस जनपद के लक्ष्य में समाहित हो सकें।जिलाधिकारी जिला खनन अधिकारी को निर्देष दिये है कि उनके द्वारा इस माह ऐसी प्रभावी कार्यवाही की जाये किस जो लक्ष्य उनका अवषेष है वह 31 मार्च तक 100 प्रतिषत पूर्ण हो सकें।जिलाधिकारी ने उन्हें प्रवर्तन कार्य बढाने के निर्देष दिये और कहा कि पूरे जनपद में उनके द्वारा व्यापक स्तर भ्रमण करते हुये यह सुनिष्चित किया जाये कि जिनके द्वारा वेसमेन्ट किया जा रहा है क्या उनके द्वारा नियमानुसार रायल्टी जमा करायी गयी है यदि किसी के द्वारा बिना अनुमति के वेसमेन्ट के खुदान का कार्य किया जा रहा है उसके विरूद्ध कडी कार्यवाही कर जुर्माना सहित रायल्टी जमा कराने की कार्यवाही की जाये।उन्होनें सरकारी निर्माण एजेन्सी जनपद के सभी प्राध् िाकरणों के अधिकारियों को निर्देष दिये कि उनके द्वारा 31 मार्च 2015 को यह प्रमाण पत्र दिया जाये कि उनके माध्यम से जो भी निर्माण कार्य सम्पन्न कराये गये है उसमंे नियमानुसार खनन रायल्टी सरकारी कोष में जमा करा दी गयी है। सभी सम्बन्धित अध्िाकारियों के माध्यम से यह भी देखा जाये कि निर्माण कार्यो में बाहर से आकर जो खनन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है उसके लेखा-जोखा की भी जाॅच की जाये कि क्या सम्बन्धित के द्व ारा खनन सम्बन्धी रायल्टी दी गयी है यदि नहीं जमा करायी हो तो उसके विरूद्ध कार्यवाही कर इस जनपद में रायल्टी जमा कराया जाना सुनिष्चित किया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, अपर जिलाध्िाकारी वित्त महेन्द्र प्रसाद, जिला खनन अधिकारी, अधिषासी अभियन्ता लोनिवि, आर ई एस, अन्य अधिकारी गण भी मौजूद थे।जिलाधिकारी एन पी सिंह ने जनपद समस्त आहरण वितरण अध्िाकारियों का आहवान करते हुये कहा है कि वित्तीय वर्ष2014-15 से सम्बन्धित जो उनके विभाग में देयक लम्बित हैउनके बिल आगामी 25 मार्च 2015 तक वरिष्ठ कोषाधिकारीनिजलिंगप्पा कलेक्टेंट परिसर में उनके कार्यालय में उपलब्ध कराया जाना सुनिष्चित कर ले ताकि सम्बन्धित बिलों का भुगतान स्वीकृतहोने के बाद दिनांक 31 मार्च 2015 को अपरान्ह ई-पेमेन्ट के माध्यम से भुगतान की प्रक्रिया सम्भव हो सकें इस कार्य में कोई भी आहरण वितरण अधिकारी कौताही न बरते अन्यथा बजट लैप्स होने की जिम्मेदारी सम्बन्धित विभागीय अध् िाकारी/आहरण वितरण अधिकारी की होगी। अतः सभी अधिकारी अपने विभाग से सम्बन्धित भुगतानों के बिल उपरोक्त निर्धारित तिथि तक कोषागार में जमा सुनिष्चित कर लिया जाये

Leave A Reply

Your email address will not be published.