एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधा रोपण किया

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 

एनटीपीसी दादरी में विश्व पर्यावरण दिवस पर  पौधा रोपण किया  अवसर पर टाउनशिप परिसर में आयोजित जागृति पदयात्रा का शुभारंभ श्री देबाशीष सरकार, समूह महाप्रबंधक(दादरी) द्वारा किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस-ंउचय2016 की थीम है ‘‘जीरों टाॅलरेस फार द इलीगल वाइल्ड लाइफ ट्रेड‘‘।इस पदयात्रा में श्री सरकार के साथ अधिकारियों,कर्मचारियों, महिलाओं, बच्चों एवं विद्युत नगर वासियों ने हिस्सा लेकर पर्यावरण संरक्षण के संदेशों को प्रचारित किया। इस अवसर पर श्री सरकार ने वृहद स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए स्वयं भी पौधा लगाया और उपस्थित जन से पर्यावरण संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। श्री सरकार ने उपस्थित जन को पर्यावरण प्रतिज्ञा ग्रहण करवाई एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में हर संभव सहयोग देने के लिए अनुरोध किया। इस वृहद, पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत कर्मचारियों, महिलाओं एवं बच्चों ने उत्साह पूर्वक पौधे लगाये।इस कार्यक्रम में श्री आर के सिंह, उप जिलाधिकारी (दादरी), एवं वन विभाग तथा यु0पी0 प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी पौधारोपण किया गया। विश्व पर्यावरण दिवस के आयोजन के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों जैसे-ंउचय स्लोगन, निबंध, चित्रकला, ग्रीन क्विज तथा भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन भी  किया जा रहा है। इस दौरान वाहन प्रदूषण जांच शिविर भी आयोजित किया जा रहा है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.