आपातिक स्थिति मे निपटने के लिये प्लान तैयार किया जाये।जिलाधिकारी
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा। जिलाधिकारी एन पी सिंह ने बताया कि औद्योगिक ईकाईयों, कारखानों एवं कारपोरेट कम्पनियों मे आपात स्थिति से निपटने के लिये सिक्र्योटी मैपिंग प्लान तैयार किया जा रहा है। ताकि किसी भी विपरीत परीस्थिती मे नुकसान कम से कम हो।जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जनपद में स्थापित किसी भी औद्योगिक ईकाई, कारखाना, कारपोरेट कम्पनी में यदि किसी आपदा के कारण कोई नुकसान होता है तो वह राष्ट्रीय क्षति होती है । इसे रोकने के लिये पर कम कम से क्षति हो । यदि कोई आपदा अचानक आ जाये तो नुकसान कम से कम हो । जिसके लिये सभी ईकाईयाॅ अपने-अपने अनुभवों को शेयर करके संयुक्त प्रशिक्षण करेगे। गर्मी के मौसम मे ईकाईयों मे अधिकतर आग लगने की घटनायें होती है। जिसके लिये ऐसा प्लान तैयार किया जा रहा है कि जिससे आग लगने ही न पाये । ओर यदि फिर भी आग लग जाती है तो तुरन्त उस पर काबू पाया जा सके।