ग्रेटर नोएडा : स्टेडियम की सदस्यता लेने वाले सदस्य 15 अक्टूबर से ले सकेंगे सुविधाओं का लाभ

ABHISHEK SHARMA

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कंपलेक्स की सदस्यता लेने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। प्राधिकरण ने सदस्यों के लिए 15 अक्टूबर से स्टेडियम की सुविधाएं शुरू करने का निर्णय लिया है।

लोगों की समस्या को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की अध्यक्षता में स्पोर्ट कंपलेक्स प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया।

सीईओ ने निर्देश दिया कि न्यूनतम गतिविधियों में कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए सुविधाएं सदस्यों को दी जाए। प्रथम चरण में सदस्यों को टहलने व जॉगिंग की सुविधा मिलेगी। दूसरे चरण में 1 नवंबर से सदस्य वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, फुटबॉल, बास्केटबॉल की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

बताया गया है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 487 लोगों को सदस्यता दी। जिन्हें सदस्यता मिली है, वह अपना कार्ड 15 अक्टूबर से स्पोर्ट कंपलेक्स से ले सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.