ग्रेटर वैली स्कूल, में छात्रों के लिए ’’मी एंड माॅम’’ एक्टिविटी का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

आज ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर ओमेगा-2 में  स्थित ग्रेटर वैली स्कूल, में  प्री-प्राइमरी से लेकर के.जी. वर्ग के छात्रों के लिए ’’मी एंड माॅम’’ नामक एक्टिविटी का आयोजन किया गया। इस एक्टिविटी में अपने नन्हें-मुन्हें बच्चों के साथ उनकी माताओं ने  हिस्सा लिया। बच्चों की माताओं के साथ उनकी सखियांे भी इस कार्यक्रम में षिरकत की। कार्यक्रम में बच्चों के साथ मम्मियों ने विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों जैसे- कुकिंग विदआउट फायर, सैंस बूथ, कट एंड पेस्ट, फीली बैगस, स्पिंडल बाॅक्स तथा टैटू बनाना आदि के माध्यम से खूब मस्ती की। बच्चों के साथ मम्मियों ने जमकर डांस भी किया। इस एक्टिविटी का उद्देष्य बच्चों को विद्यालय में भी परिवार की सोंधी खुषबू का अनुभव कराना था जिससे कि बच्चे विद्यालय में भी परिवार का प्यार, अपनत्व व स्नेह प्राप्त करें और अपनी भावनाओं को अध्यापिकाओं तथा माताओं के समक्ष आसानी से व्यक्त कर सकें। इस अवसर पर माताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इन गतिविधियों के माध्यम से उन्हें अपने बच्चों के और अधिक नजदीक जाने व उन्हें समझने का मौका मिला और वे भी कुछ समय के लिए अपने बचपन में पहुँच गयीं। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अनामिका सूद जी ने भी बच्चों तथा उनकी माताओं के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लिया। प्रधानाचार्याजी ने कहा कि एक व्यक्ति के जीवन में परिवार का विषेष महत्व होता है और परिवार ही बच्चे की प्रथम पाठषाला है, जब बच्चा विद्यालय में भी अपनापन सा महसूस करता है तब वह अपने दृष्टिकोण व विचारों को सही ढंग से विकसित कर पाता है। अंत में उन्होंने सभी माताओं व उनकी मित्रों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.