अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर ‘‘ग्रेटर वैली के छात्रों द्वारा मार्चपास

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI आज  ग्रेटर वैली स्कूल के छात्रों ने महिला दिवस के अवसर पर प्रज्ञान स्कूल से लेकर जगत फार्म आदि स्थानों पर रैली निकाली। अन्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर ‘‘नारी सषक्तिकरण’’ के नारों के माध्यम से उपस्थित जन समूहों को इस विषेष दिन के महत्व से परिचित कराया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनेक दुकानांे मंे जाकर महिलाओं को आत्मनिर्भर व सबल बनाने, बेटियों को स्कूल भेजने तथा भ्रूण हत्या आदि जैसे मुद्दो उनसे बातचीत की तथा अनेक महिलाओं को उनके अधिकार व कर्तव्यों के बारे में जागरूक किया। विद्यार्थियों ने वहाँ उपस्थित महिलाओं को शुभकामानएँ देते हुए उन्हें फूल व कार्ड भी भेट किये। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पूनम चैबे जी ने कहा कि महिला ही सृष्टि की जननी है। अर्थात नारी के बिना सृष्टि का कोई अस्तित्व नही हैं। आज की नारी अबला नही सबला है। आज वह किसी की मोहताज नही है। आज की नारी ने अपने बल व साहस के माध्यम से यह सिद्ध किया है कि वह किसी भी क्षेत्र मंे किसी से कम नही है। फिर भी कुछ संकीर्ण मानसिकता वाले लोगों के कारण वह आज घरेलू हिंसा की षिकार हो रही है। इस महिला दिवस के अवसर पर हमें उन महिलाओं जागरूक कराना है जिससे वह अपनी शक्ति व प्रतिभा को निखार सके। प्रधानाचार्या जी ने सभी महिलाओं को अन्र्तराष्ट्रिय महिला दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएँ दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.