बैंक आफ इंडिया सेक्टर 62 के सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक लखनउ का टाउन हाल कार्यक्रम के तहत एक बृहद सेमिनार का आयोजन किया

Galgotias Ad

Lokesh Goswami
गौतमबुद्धनगर 24 अपै्ल 2015

बैंक आफ इंडिया सेक्टर 62 के सभागार में भारतीय रिजर्व बैंक लखनउ का टाउन हाल कार्यक्रम के तहत एक बृहद सेमिनार का आयोजन किया
गया जिसमें सूक्ष्म , लघु एवं मध्यम उद्यम विषय पर विस्तार से परिचर्चा की गयी। रिजर्व बैंक के सौजन्य से यह कार्यक्रम दो जनपदों गौतमबुद्धनगर एवं गाजियाबाद को मिलाकर आयोजित किया गया। सेमिनार में बैंकों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ही उद्यमियों के द्वारा भी भाग लिया गया और
बैंकों से उनके उद्यम में आ रही समस्याओं पर यहॉ विस्तार से चर्चा की गयी।
आयोजित होने वाली इस बृहद गौष्ठी में वरिष्ठ बैंक के अधिकारियों के अधिकारियों ने एक मत होकर कहा कि सभी बैंकर्स के माध्यम से यह प्रयास किये जाये कि उनके क्षेत्र में जो स्थानीय आवष्यकता के आधार पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को स्थापित करने में सकारात्मक कार्यवाही करते हुये उद्यमियांे को सहयोग किया जाये। यहॉ पर यह भी विस्तार से सहमति प्रकट की गयी कि सरकार के माध्यम से जो योजनायें संचालित है उसमें भी सभी बैंकर्स सहयोग प्रदान करते हुये समय पूर्वक उन्हें लाभ पहुॅचाया जाये।
परिचर्चा में इस बात पर भी विस्तार से वार्ता हुयी कि जो उद्यम बन्द होने की कगार पर है बैंकों के द्वारा उनके साथ सकारात्मक रूख अपनाते
हुये उन्हें सहयोग प्रदान किया जाये ताकि सम्बन्धित उद्यम पुनः प्रगति की ओर अग्रसर हो सकें। सेमिनार में बैंक आफ इण्डिया के मनोज कपूर, रिजर्व बैंक से एम एन सिंह, सिन्डीकेट बैंक से ए के अग्रवाल, पीएनबी से बी एन मिश्रा, ओबीसी से रवि तनेजा, आदि बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी , मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता, उपायुक्त उद्योग केन्द्र आर के यादव , लीड बैंक आफिसर आर सी नायक, तथा अन्य उद्यमियों के प्रतिनिधियों द्वारा भाग लिया गया।
सदर तहसील के सभागार में कुपोषित बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के उद्देष्य से मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम विभाग के तत्वाधान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को इस अवसर पर पोषण के दृष्टिकोण से फलों एवं अन्य पोषित सामग्री का भी वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी माखन लाल गुप्ता ने कहा कि कुपोषित बच्चें भी इस समाज का अंग है अतः हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बन जाती है कि सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी गण और गॉव के गणमान्य व्यक्ति भी इस कार्य में सहयोग करेंगें तो निष्चित रूप से जो बच्चें कुपोषण का षिकार है वह उससे बहुत जल्दी मुक्त हो जायेगे। उन्होनें सभी अधिकारियों से भी आहवान किया कि उनके द्वारा जो गॉव गोद लिये हुये है और वहॉ जो बच्चें कुपोषित है उन्हें उससे मुक्त कराने की निरन्तर कार्यवाही की जाये।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सदर बच्चू सिंह, तहसीलदार सुनीता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी संध्या सोनी, सीडीपीओ दनकौर राधेष्याम तथा
अन्य अधिकारी एवं कार्यक्रम विभाग के कर्मचारी भी मौजूद थे।

Comments are closed.