ग्रेटर नोएडा: अवैध शराब बनाने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब और शराब बनाने वाले उपकरण बरामद

Ten News Network

Galgotias Ad

ग्रेटर नोएडा :- बुधवार को थाना रबूपुरा पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक, ये आरोपी यमुना नदी के पास ग्राम तकीपुर के जंगल में अवैध शराब बनाने का काम कर रहे थे जिसकी सूचना पुलिस को मिली।

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर जाकर छापेमारी की जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों को अवैध शराब बनाते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

पुलिस ने आरोपियों के पास से शराब बनाने के जो उपकरण बरामद किये उसमे दो पतीली एल्युमिनियम, एक खाली प्लास्टिक ड्रम, दो प्लास्टिक की कैन जिसमें एक में लगभग 30 ली0 कच्ची शराब व दूसरी में 20 ली0 अपमिश्रित शराब, 5 किलो यूरिया खाद प्लास्टिक की पन्नी में, करीब 10 किलो गुड, 100 ग्राम नौसादर एक प्लास्टिक की पन्नी में, एक सेक्शन पाईप, नलकी व शराब खाम की कशीदगी शामिल है।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी मक्कन और सुंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। अभी पांच आरोपी फरार हैं जिसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस द्वारा पूर्व में अवैध शराब बनाने वालो के विरूद्ध चलाये गये अभियान के दौरान आरोपी मक्कन और उसके साथियों ने पुलिस की टीम पर हमला किया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.