व्यापारिक रंजिश में युवक ने चलाई ताबड़तोड़ गोलियां , 2 की मौत 3 घायल
ROHIT SHARMA , TEN NEWS
देश की राजधानी दिल्ली से सटे नॉएडा के सेक्टर -39 में एक सनसनी खेज मामला सामने आया जहाँ एक सख्स कारोबार की रंजिश में इस कदर हैवान बन गया कि उसने अपने पार्टनर के पूरे परिवार को ख़त्म करने की मंशा से घर में दाखिल हुआ और फ़िल्मी अंदाज में दोनों हाथों से ताबड़ तोड़ गोलियां चलाने लगा
लेकिन जब पिस्टल में कारतूस फास गई तो खुखरी से हमला शुरू कर दिया ।और जब सबको मारने में नाकाम रहा तो अपनी ही खुखरी से खुद पे ही हमला करना शुरू कर दिया मौके पर पहुची पुलिस ने आरोपी युवक राजेश जौली को हिरासत में लेकर उपचार के लिए भर्ती कराया वही इस पूरे खुनी खेल में युवक अंकुश और माँ अंजू की मौत हो गई पिता नौकर समेत तीन लोग घायल है। वही सेक्टर 39 नोएडा के सबसे पॉश इलाका माना जाता है। और सुरक्षा के लिहाज से भी काफी अहम् है ।लेकिन इस वारदात ने पूरे इलाके को खौफजदा कर दिया। अब हम आपको इस पूरी वारदात के पीछे की कहानी समझाते है। सेक्टर 39 निवासी अजय और राजेश जौली दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे और प्रोपर्टी कारोबार भी एक साथ किया लेकिन कुछ सालों में ऐसा क्या हुआ की राजेश जौली अजय का ही नहीं पूरे परिवार के खून का प्यासा हो गया। राजेश जौली दो पिस्टल 35 कारतूस एक खुखरी, रस्सी और सर्जिकल ब्लेट लेकर 11अप्रेल की रात करीब 10,15 मिनट पे अपने सबसे जिगरी दोस्त अजय के घर पहुच कर बेल बजाई बेल बजते ही नौकर राजू ने गेट खोला गेट खुलते ही राजेश ने नौकर के पेट पे खुखरी से वार कर आगे बढ़ा जहा अजय का बेटा अंकुश अपने बड़े भाई के साथ बैठा था राजेश ने अंकुश पे ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दिया |
ये देख अंकुश का बड़ा भाई भाग गया उसके बाद बदले की आग में जल रहा राजेश आगे बड़ा तो देखा अजय अपनी पत्नी अंजू के साथ बेड पे बैठा था तभी राजेश ने उन दोनों पे गोलियां दागना सुरु कर दिया अजय ने हिम्मत दिखाते हुए गेट बंद करने की कोशिश की तबतक परिवार के बहुओं ने चिल्लाना शुरू कर दिया तभी राजेश की दोनों पिस्टल में कारतूस फस गया | लेकिन जब वो पूरे परिवार को मारने में नाकाम रहा तो आरोपी राजेश जौली ने अपनी ही खुखरी से खुद पे वार करना शुरू कर दिया। तबतक पुलिस मौके पर पहुच गई और आरोपी को हिरासत में ले लिया लेकिन तबतक आरोपी ने अपने आप को लहूलुहान कर लिया था । पुलिस ने आरोपी समेत 5 लोगो को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहा अंकुश और उसकी माँ अंजू की मौत हो गई और पिता अजय और उसका नौकर राजू और आरोपी राजेश जौली घायल है जिनका उपचार चल रहा है। इस वारदात ने जहा इलाके में सनसनी फैला दी वही पुलिस के लिए ये जानना जरूरी हो गया है कि आरोपी ने प्रोपर्टी के लिए ये खुनी कांड को अंजाम दिया या इसके पीछे कोई और राज है।