भाजपा प्रत्याशी डॉ हर्षवर्धन ने परिवार के साथ किया मतदान , कहा पूर्ण बहुमत से बनेगी सरकार
Rohit Sharma / Rahul Kumar Jha
केंद्रीय मंत्री और चांदनी चौक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार डॉ हर्षवर्धन ने परिवार के साथ कृष्णा नगर के रतन देवी आर्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अपना वोट डाला । हर्षवर्धन के साथ उनकी पत्नी ने भी मतदान किया , हषर्वर्धन परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुँचे ।
आज हर्षवर्धन अपनी मां को खुद कार से उतारकर व्हील चेयर पर बैठ आने के बाद मतदान केंद्र पर ले गए , मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद दिल्ली की जनता से अपील की कि वह लोग घरों से निकलकर भारी संख्या में मतदान करें , साथ ही दूसरे को मतदान करने के लिए प्रेरित करें
साथ ही उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने 5 साल में सभी लोगों के लिए काम किया है देश के लोग नरेंद्र मोदी के कार्यों से खुश हैं उन्हें मानते हैं उन्हें भगवान का रूप समझते हैं । जनता भारत का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना चाहते हैं। उनके नेतृत्व में भारत बनेगा इसमें सभी लोगों के दुखों का निवारण होगा बच्चों के लिए बेहतर स्वास्थ्य शिक्षा मिलेगी महिलाओं को सुरक्षा मिलेगी , देश को आतंकवाद नक्सलवाद और अलगाववाद से मुक्ति मिलेगी ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.