यूपी : लॉकडाउन के 80 दिन बाद कल से खुलेगा हाईकोर्ट, हर दिन होगा सैनिटाइजेशन

Rohit Sharma

Galgotias Ad

नोएडा :— उत्तर प्रदेश में अनलॉक-1 और प्रवासी मजदूरों की वापसी के साथ ही कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, सरकार अब लॉकडाउन खोलने की ओर कदम बढ़ा चुकी है।

8 जून से राज्य में रेस्त्रां, होटल और मॉल्स के अलावा इलाहाबाद हाईकोर्ट भी खुल जाएगी। कोरोना के मद्देनजर लॉकडाउन के बाद से ही हाईकोर्ट में सुनवाइयां बंद कर दी गई थीं।

प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइंस के मुताबिक, हाईकोर्ट का अब हर रोज सैनिटाइजेशन होगा। लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। साथ ही बिना मास्क के कोर्ट में प्रवेश वर्जित होगा। हालांकि, अभी सिर्फ वही वकील कोर्ट में आएंगे, जिनका केस लगा होगा। जज भी सीमित स्टाफ के साथ ही पहुंचेंगे।

यूपी में पिछले एक दिन में कोरोना के 370 नए मामले आए। इसी के साथ राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार जा चुकी है।

लॉकडाउन खुलने से ठीक पहले ही योगी आदित्यनाथ ने पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जिम्मेदारी से करना होगा। अनलॉक का मतलब पूर्ण स्वतंत्रता नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.