ग्रेटर नोएडा : तेज रफ्तार का कहर , अनियंत्रित कार नाले में गिरी, तीन की मौत
Rohit Sharma

ग्रेटर नोएडा :– ग्रेटर नोएडा में आज एक बड़ा सड़क हादसा देखने को मिला। आपको बता दे कि एक तेज रफ्तार कार के दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।
वहीं गंभीर रूप से दो लोग घायल हैं। जिनको उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । साथ ही इस मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची ।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पतवाड़ी के समीप एक कार जो काफी तेज रफ्तार थी वह अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई।
बिसरख थाने के प्रभारी ने बताया कि कार के नाले में गिरते ही तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। इस घटना में दो लोगों घायल भी हुए हैं। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है।
पुलिस ने बताया कि बिसरख कोतवाली का मामला है। पुलिस अभी जांच कर रही है। शुरुआती जांच में कार के अंदर से शराब की बोतलें व बीयर के कैन मिले हैं।