हिंदू युवा वाहिनी पदाधिकारी की गाड़ी ने बाइक सवार को कुचला, पुलिस ने की लीपापोती की कोशिश
PHOTO, VIDEO,- JITENDER PAL- TEN NEWS
STORY.BY- ROHIR SHARMA
यूपी में नयी सरकार के गठन के बाद जहाँ लोगों को लगा था की गुंडागर्दी में लगाम लगेगी लेकिन नॉएडा में जो वारदात सामने आई है उसमें सीएम योगी की हिन्दू युवा वाहिनी शर्मनाक हरकत सामने आई ,मामला नॉएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र का जहाँ सडक हादसे में एक टाटा सफारी कार जिसमें हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री का बोर्ड लगा था ने बाइक से जा रहे एक पिता और बेटी को टक्कर मार दी और उनकी मदद करने के बजाय उनकी बाइक को कुचलता हुआ निकल गया हालाँकि घटना 7 अप्रेल की है लेकिन पुलिस ने कोई कारवाही की उल्टा पीड़ित पर समझोते का दबाब बनाने में लगे फिलहाल घटना का वीडियो वायरल होने और मिडिया में मामला सामने आने के बाद युवा वाहिनी के कथित महमंत्री अंकित चौहान की सफारी को पुलिस ने जब्त करते हुए अंकित को गिरफ्तार कर लिया है बीती 7 अप्रेल को सेक्टर 56 चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री अंकित चौहान में पहले एक बाइक सवार कौशल सिंह पाल और उनकी बेटी को टक्कर मारी ओर काफी दूर तक उस बाइक सवार को घसीटते हुए ले गए बाइक सवार कार से छिटक कर गिर गया लेकिन कार में फसी रही आरोपी एक जगह उतरा और अपनी कार देखी और बाइक के ऊपर से चढ़ा कर फरार हो गया 7 अप्रेल की इस घटना का लाइव वीडियो मिडिया में आने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया और हिन्दू युवा वाहिनी के महामंत्री अंकित चौहान को आज अरेस्ट कर लिया साथ ही उस सफारी कार को भी बरामद कर लिया जिससे घटना को कारित किया गया था 7 अप्रेल से पुलिस को घटना की पूरी जानकारी थी और पुलिस के पास वायरल हुआ वीडियो भी मौजूद था लेकिन सेक्टर 24 पुलिस ने कार्यवाही कुछ नही करी हिन्दू वाहिनी के नाम पर इनके कुछ कार्यकर्ता बेजह इस्तेमाल कर रहे है फिलहाल अंकित चौहान को गिरफ्तार कर न्यायलय के सामने पेश किया गया है इस मामले में नॉएडा पुलिस की लापरवाही भी सामने आई उन्होंने पीड़ित की मदद करने के बजाय उलटा पीड़ित हो ही समझोते के लिए दबाब बनाना शुरू कर दिया और एक हफ्ते बीत जाने पर भी कोई कदम नहीं उठाया ,अगर किसी के द्वारा घटना का यह वीडियो नहीं बनाया जाता तो सायद हिन्दू वाहिनी के नाम पर हो रही खुलेआम गुंडागर्दी सामने नाही आती ,फिलहाल पुलिस के अधिकारी भी कैमरे पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं