किसान उत्पीड़न का आरोप लगा, सपा कार्यकर्ताओं ने तहसील पर दिया बिजली विभाग के खिलाफ धरना

ROHIT SHARMA / ASHISH KEDIA

Galgotias Ad

(05/04/18) ग्रेटर नोएडा :–दादरी तहसील पर आज सैकड़ों की संख्या में पहुंचे सपा के नेताओ व कार्यकर्ताओ ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर धरना प्रदर्शन किया | सपा नेताओ का कहना है की बिजली विभाग के आला अधिकारियो के दुवारा किसानो पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है | वही सपा नेताओ का कहना है की बिजली विभाग की तरफ से जो सम्मन शुल्क लगाया है वहे वापस लिया जाए , साथ ही बिजली की बढ़ाई हुई दरों को कम किया जाए |

वही दूसरी तरफ प्रदर्शनकारियों का कहना है की फसल को काटने के बाद जब तक किसानो उस फसल को बेच नहीं देता है ,तब तक किसानो को बिजली का बिल जमा करने का समय दिया जाए , क्योकि बिजली विभाग के आला अधिकारियो के दुवारा रिपोट दर्ज कराने के बाद किसानो को परेशान किया जा रहा है | साथ ही प्रदर्शनकारियों की माँग है की बिजली विभाग का किसानो पर बकाया पैसे की वसूली के लिए गलत तरिके से मुकदमा दर्ज करने के बाद सम्मन शुल्क भी वसूला जा रहा है जिसको पूरी तरहा से माफ़ किया जाना चाहिए , बिजली की दरों को कम करना चाहिए | वही सपा नेताओ का कहना है की अगर उनकी माँगों को नहीं माना जाता है तो आगमी 16 अप्रैल को जिला अधिकारी का घेराव किया जाएगा |

Leave A Reply

Your email address will not be published.