HUNDREDS OF SCHOOL PARENTS PROTESTED AGAINST FEE HIKE AT NOIDA APJ SCHOOL

Galgotias Ad

NOIDA ROHIT SHARMA

दिल्ली एनसीआर में स्कूलो की मनमानी और फीस बृद्धि से अभिभावक परेशान है  और इसी फीस बृद्धि के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 16  स्थित एपीजे  स्कूल के बाहर सैकड़ो पैरेंट्स ने प्रोटेस्ट किया  । हालांकि स्कूल प्रबंधक  इस पूरे मामले पे मिडिया से बात करने से मना कर दिया ।  ये नॉएडा  के सेक्टर 16  में स्थित एपीजे स्कूल के अभिभावक है और ये विरोध कर रहे  है 42 प्रतिशत बढ़ी हुई फीस का । इनका कहना है की स्कूल अपनी मनमानी कर रहा है ।और जो फीस पिछले 3 साल से उसमे 42 %प्रतिशत बृद्धि कर दी जिस से 50,000 से 60,000 ज्यादा फीस देनी पड रही है  जिसको लेकर हम स्कूल प्रिंसिपल से मिले लेकिन उनका कहना है की हमने आपकी बात मैनेजमेंट तक पंहुचा दी है और जो जबाब आएगा बता दिया जायेगा । लेकिन पैरेंट्स का कहना है की 3 महीने पहले भी मैनेजमेंट से बात करने की बात कही थी लेकिन परिजनों का कहना है की न तो स्कूल में सही से मूलभूत सुबिधाये है लेकिन फीस बृद्धि लगातार की जा रही है जो गलत है

 

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=9c6jgd3N2dE&w=420&h=315]

Leave A Reply

Your email address will not be published.