इंडियन एयर फोर्स के चीता हेलीकॉप्टर की एक्सप्रेस-वे पर करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग, जाने वजह

Abhishek Sharma

Galgotias Ad

इंडियन एयरफोर्स के एक चीता हेलीकॉप्टर में उड़ान के दौरान तकनीकी खराबी आ जाने से आज सुबह बागपत के पास ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर उसकी इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना के चीता हेलीकॉप्टर ने गाजियाबाद के हिंडन एयरफोर्स स्टेशन से चंडीगढ़ के लिए उड़ान भरी था। हालांकि हेलीकॉप्टर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सका और उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद पायलट को उसे बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे पर लैंड कराना पड़ा।

इसकी सूचना मिलने पर चांदीनगर थाना पुलिस के साथ ही अन्य क्षेत्रीय अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद एयरफोर्स का दूसरा हेलीकॉप्टर मैकेनिकों को लेकर मौके पर पहुंचा।

खराब हेलीकॉप्टर का निरीक्षण करने के बाद मैकेनिक उसे वापस गाजियाबाद हिंडन एयरफोर्स ले गए। इंडियन एयरफोर्स की ओर से जारी बयान में चीता हेलीकॉप्टर के पायलट द्वारा इमरजेंसी लैंडिंग को जरूरी और त्वरित एक्शन बताया गया है।

एयरफोर्स के मुताबिक चीता हेलीकॉप्टर के इमरजेंसी लैंडिंग की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही रिकवरी एयरक्राफ्ट को मौके पर भेजा गया।

एयरफोर्स ने बताया है कि इमरजेंसी लैंडिंग की वजह से पायलट और मशीन दोनों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.