ग्रेटर नोएडा के एक कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में छात्रा से रेप करने की कोशिश

1

3

4

ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित आईईसी कॉलेज के गल्र्स हॉस्टल में बीती रात युवक के घूसने के विरोध में नॉलेज पार्क थाना का घेराव करते छात्र-छात्राए । साथ ही आईईसी कॉलेज के गेट पर हंगामा कर नारेबाजी करते छात्र-छात्राओ  । और छात्र-छात्राओ  में  तनाव में देख  कॉलेज के गेट पर भारी पुलिसबल तैनात किया गया  ।ग्रेटर नोएडा के आईईसी कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में बीती देर रात इंजीनियरिंग की स्टूडेंट के साथ रेप करने की कोशिश। छात्रा के रुम में अचानक व्यक्ति घुसकर शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहा था। लेकिन छात्रा  ने शोर मचा दिया। आरोपी शोर मचाने पर वहा से फरार होने में कामयाब हो गया।शुबह होने पर छात्रा और उसके समस्थ साथिओ ने कॉलेज मैनेजमेंट से बात कही तो कॉलेज मैनेजमेंट मामलें को दबाने में लगा हुआ हैं।मिली जानकारी के अनुसार गर्ल्स हॉस्टल में व्यक्ति एक लड़की के रुम में प्रवेश हुआ।और लड़की से रेप करने की कोशिश की। लडकी के अनुसार वह उसके बिस्तर पर शो गया और उससे छेडछाड करने लगा। लड़की के भागने पर व्यक्ति ने उससे मारपीट भी की। लेकिन लड़की के शोर मचाने पर व्यक्ति वहां से भाग निकला । कॉलेज मैनेजमेंट मामलें को दबाने में लगा हुआ हैं। कॉलेज के डॉयरेक्टर ने उन्हें केवल दिलासा दिया है। कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी। पीडित स्टूडेंट ने नॉलेज पार्क थाने में इसकी तहरीर दी। नॉलेज पार्क थाने में एफआईआर दर्ज की गई। थाने के एसओ संजय वर्मा ने कहा कि सख्त कार्रवाई कर आरोपी को जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.