आई.आई.एम.टी. काॅलेज में एक दिवीसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आई.आई.एम.टी. काॅलेज के इंजीनियरिंग विभाग में एक दिवीसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन
आई.आई.एम.टी. काॅलेज आॅफ इंजीनियरिंग, ग्रेटर नोएडा के इलैक्ट्रानिक्स एवं कम्यूनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग द्वारा दिनांक 27 मई, 2016 को प्म्म्म् ैजनकमदज ठतंदबी ब्ींचजमत के अन्तर्गत ‘‘एडवांसमेन्ट आॅफ इलैक्ट्रानिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन टैक्नोलाॅजी एण्ड इंजीनियरिंग’’ विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ० आशीष श्रीवास्तव, प्रोफेसर, जे.एस.एस. ऐकेडमी, नोएडा एवं मुख्य वक्ता डाॅ० प्रभाकर तिवारी, प्रोफेसर जी.सी.ई.टी. ग्रेटर नोएडा थे। मुख्य वक्ता ने इलैक्ट्राॅनिक्स की नवीनतम तकनीक के विषय में बताया कि वर्तमान समय में इसकी क्या उपयोतगिता है। इस सम्मेलन की कार्यवाही की विवरण पुस्तिका का विमोचन संस्थान के सचिव, श्री मयंक अग्रवाल जी, शोध विभाग के चीफ प्रो० एस. के. महाजन, संस्थान निदेशक एवं विशिष्ट अतिथियों ने किया। इस कार्यक्रम में आई.ई.सी., एक्यूरेट, पिलानी राजस्थान, आई.आई.टी. खड़गपुर एवं विभिन्न संस्थाओं एवं औद्योगिक प्रतिष्ठानों से आये हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया तथा अपने शोध पत्र प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अन्त में प्रो० एस. के. महाजन एवं श्री दिनेश यादव ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया तथा कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु सभी को बधाई दी।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.