आज शासन में अहम बैठक,शामिल होगे चेयरमैन और एसीईओ.

Galgotias Ad

डेढ साल से शासन में अटकी नई आबादी नियामवली को लेकर मंगलवार को शासन में अहम बैठे होने जा रही है। इस बैठक में तीनों अथॉरिटी के चेयरमैन रमा रमण और एसीईओ हरीश कुमार वर्मा भी शामिल होगे। अथॉरिटी अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि मंगलवार को शासन में होने वाली बैठक में नई आबादी नियामवली पर मुहर लग सकती है। गौरतलब है कि नई आबादी नियामवली को पास कराने को लेकर 43 गांवों के किसान 21 दिसंबर से रात दिन ग्रेनो वेस्ट में धरना दिए बैठे हुए है। किसान इस मामले को लेकर डीएम के घर का घेराव कर चुके है। अब किसानों ने बुधवार को तीनों अथॉरिटी के चेयरमैन रमारमण के घर का घेराव करने का ऐलान किया हुआ है। इसको लेकर किसान संघर्ष समिति के कार्यक्रम गांवों में जन जागरण अभियान चला रहे है। किसान आंदोलन के चलते ही शासन ने डेढ साल से अधर में लटकी नई आबादी नियामवली को पास कराने को लेकर अहम बैठक बुलाई है। नई आबादी नियामवली पास होने से 43 गांवों के किसानों की छोडी गई आबादी पास हो जाएगी। इससे किसानों का आशियान बचा रहेगा।

Comments are closed.