स्कूलों में शुरू हुआ स्पेशल अभियान.

Galgotias Ad

देश भर में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए सीबीएसई ने अपने सभी स्कूलों को रोड सेफ्टी के लिए जागरुकता अभियान चलाने को कहा है। इसके तहत यह अभियान यहां के स्कूलों में सोमवार से शुरू भी कर दिया गया है। वहीं कई स्कूलों में इसके लिए एक सप्ताह के लिए प्लान तैयार कर लिया गया है।
सीबीएसई की डायरेक्टर (एकेडमिक, रिसर्च, ट्रेनिंग एंड इनोवेशन) डॉ. साधना पारासर की ओर से सभी स्कूलों को रोड सेफ्टी के लिए जागरुक करने के लिए यह सर्कुलर जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि देश में हर साल करीब 1 लाख लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। लिहाजा स्कूली स्तर से ही बच्चों को और उनके जरिए आम लोगों को जागरुक किया जाए। यह अभियान 17 जनवरी तक चलेगा।

Comments are closed.