आयकर विभाग ने आनंद कुमार की 400 करोड़ की बेनामी संपत्ति को किया सीज

JITENDER PAL- TEN NEWS

नोएडा :(18/07/2019) आयकर विभाग ने गुरुवार को बेनामी संपत्ति के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए नोएडा में 400 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है. बताया जा रहा है कि यह संपत्ति बसपा सुप्रीमो मायावती के भाई आनंद कुमार और उनकी पत्नी की है. आयकर विभाग ने नोएडा में 28 हजार वर्ग मीटर की जमीन भी सील की है, जिसकी सरकारी कीमत 400 करोड़ रुपये आंकी गई है. लेकिन, अगर मार्केट प्राइस की बात करें तो इसकी कीमत कई गुना ज्‍यादा होने की संभावना है.



गौरतलब है कि आनंद कुमार के खिलाफ बेनामी संपत्ति की जानकारी मिली थी, जिसके बाद 2017 में आयकर विभाग ने उनसे पूछताछ की थी. इनकम टैक्स विभाग के मुताबिक आनंद कुमार ने दिल्ली के व्यवसायी एसके जैन के सहयोग से कई हजार करोड़ की बेनामी संपत्ति जुटाई थी. इस मामले में एसके जैन को बोगस कंपनी मामले में प्रवर्तन निदेशालय गिरफ्तार कर लिया था।

बतादे कि आयकर विभाग की कारवाही के बाद आनंद कुमार के घर में सन्नाटा, पॉस सेक्टर 44 में है आनंद कुमार की कोठी,कभी बड़े बड़े अधिकारियों का मजमा लगता था आनंद की कोठी पर,मायावती शासनकाल मे संपत्ति में वर्द्धि को लेकर की आयकर ने कारवाही।


Discover more from tennews.in: National News Portal

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Leave A Reply

Your email address will not be published.