रिकवरी के मामले में अमेरिका से आगे निकला भारत , कोरोना को दे रहा है मात
ROHIT SHARMA
नई दिल्ली :– देश मे कोरोना का कहर जारी है , लेकिन बड़ी संख्या में लोग स्वस्थ हो रहे है। जिसकी वजह से आज अमेरिका को भारत ने पिछाड़ दिया है ।
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक देश में आज एक दिन में रिकवर होने वाले मरीजों की संख्या कोरोना वायरस के नए मामलों से ज्यादा रही।
साथ ही उन्होंने कहा है कि भारत ने रिकवरी के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है , पिछले 24 घंटों में 95 हजार 880 लोग रिकवर हुए जबकि 93 हजार 337 नए केस केस आए।
वहीं, भारत सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों के मामले में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है । आपको बता दें कि अमेरिका में अबतक 41 लाख 91 हजार 894 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं , जबकि भारत मे 42 लाख 84 हजार 31 लोग अबतक ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।
आपको बता दें कि देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 93 हजार 337 नए मामले सामने आए हैं. वहीं 1247 लोगों की मौत हो गई है. अब कुल संक्रमितों की संख्या 53 लाख 8 हजार 15 हो गई है।