इस्काॅन प्रचार केन्द्र द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई महोत्सव का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नॉएडा के सेक्टर डेल्टा 2 में इस्काॅन प्रचार केन्द्र द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बधाई महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में हज़ारों भक्तो ने शामिल हो इस आयोजन को भव्य बना दिया। सांय 4 बजे से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। इस्काॅन नोएडा से भी इस कार्यक्रम में भक्त सम्मलित हुए। महोत्सव की शुरूआत कीर्तन के साथ हुई, जिसके चलते पूरे पंडाल में बैठे भक्त कृष्णमय हो गये और भक्ति में झूमने लगे। इसके अलावा इस अवसर पर भगवान का अभिषेक मंत्र उच्चारण सहित पूरे विधिविधान के साथ किया गया, इसमें भारी मात्रा में भक्तों ने भगवान के अभिषेक में हिस्सा लिया। अन्य कार्यक्रमों में प्रवचन तथा स्कूली बच्चों द्वारा बहुत सुंदर-सुंदर नृत्य एवं नाट्य लीला का मंचन किया गया। नाचते झूमते भक्तों ने इस महोत्सव का भरपूर लाभ उठाया। इस कार्यक्रम के दौरान ग्रेटर नोएडा वासी पूरी तरह कृष्ण भक्ति में डूब गये। भगवान की आरती के बाद सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद का वितरण किया गया। आने वाले 4 सितम्बर को वृन्दावन धाम यात्रा के लिए भी रजिस्टेशन किये गये। बेकसन होम्योपेथी काॅलेज के डाॅक्टरो द्वारा निशुल्क मरीजो की जाॅंच की गई तथा उन्हें मुफत दवाईयाॅं भी वितरित की गईं। कार्यक्रम में इस्काॅन नौएडा के अघ्यक्ष बंसीधर प्रभु, उपाध्यक्ष कृष्णा भक्त, हरि विलास प्रभु, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ठाकुर हरीश सिंह, सपा नेता राजकुमार भाटी, मंजीत सिंह, बबन भाटी, प्रदीप यादव, हरि विलास सहित कई जाने-माने लोग शामिल हुए। प्रबंधक इस्काॅन ग्रेटर नोएडा वेदांत चेतन्य प्रभु व धनंजय सखा दास के अनुसार कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रेटर नोएडा वासियों का विशेष सहयोग शामिल है।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.