भा ति सी पु बल के प्रागण में अन्य वाहिनियों से आये हुए 04 इन्सपेक्टर 12 सब इंस्पेकटर एवं 28 जवान को एनएसजी प्री स्क्रीनिंग प्रषिक्षण की जिम्मेदारी सौपी
भारत की हिमालयी सजग सीमा प्रहरी भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 39वीं वाहिनी जो कि नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा हेतु तैनात है। आज दिनांक-19.01.17 से चलने वाली 39वी वाहिनी सुरजपुर ग्रेटर नोएडा को भा ति सी पु बल के प्रागण में अन्य वाहिनियों से आये हुए 04 इन्सपेक्टर 12 सब इंस्पेकटर एवं 28 जवान को एनएसजी प्री स्क्रीनिंग प्रषिक्षण की जिम्मेदारी सौपी गई है। श्री राजेष कुमार तोमर सेनानी, 39वीं वाहिनी के मार्ग दर्षन में प्रषिक्षक स्टॉफ द्वारा समर्पित भाव से प्रषिक्षणाथियों के विभिन्न पहलुओ पर जोर दिया जा रहा है। श्री राजेष कुमार तोमर सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा कोर्स में भाग लेने वाले पदाधिकारियों को उक्त प्रषिक्षण में कड़ी मेहनत करने हेतु प्रेरित किया गया इस प्रषिक्षण में विभिन्न प्रकार के परीक्षा एवं षारिरिक दक्षता,मनोवैज्ञानिक दक्षता,लिखित परीक्षा,एक्सट्रा अलर्ट डियुटीयों,वी.वी.आई.पी. सुरक्षा डियूटीयों के बारें में जानकारी दी जा रही है इस प्रषिक्षण में सभी को अच्छी सिखलाई दिया जा रहा है ताकि कठीन से परिस्थितियों में ये एन.एस.जी. कमाण्डो देष व बल का नाम रौषन कर सके । अन्त में सेनानी श्री राजेष कुमार तोमर,सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा इस प्रषिक्षण में मेहनत व लग्न से प्रषिक्षण प्राप्त करने हेतु कहा गया व इस वाहिनी को ऐसे कई प्रषिक्षणों की जवाबदारी बल महानिदेषालय भा.ति.सी.पु.बल द्वारादिया जाता रहा है जिसे 39वी वाहिनी भा.ति.सी.पु.बल द्वारा बडे ही कुषलता से निर्वाहन किया जा रहा है। इन सभी प्रषिक्षण में भाग लेने वाले पदाधिकारियों एवं वाहिनी के अन्य जवानों को वाहिनी द्वारा समय-समय पर स्ट्रेष को कम करने हेतु योग करया जाता है परन्तु इस कोर्स में योग को भी अनिवार्य किया गया है । श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी 39वी वाहिनी द्वारा उक्त सभी पदाधिकारियों के प्रषिक्षण को समय समय पर निरीक्षण भी किया जा रहा है ताकि प्रषिक्षण सभी पदाधिकारी एन.एस.जी में जाकर देष की सुरक्षा में अपना और अत्यधिक योगदान दे सकें और भा.ति.सी.पु.बल का भी नाम रौषन कर सकें ।
Discover more from tennews.in: National News Portal
Subscribe to get the latest posts sent to your email.