भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल वाहिनीं परिसर में प्रर्दषनी का आयोजन
Share
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI
ग्रेटर नोएडा के भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 39वीं वाहिनी लखनावली गॉव सूरजपुर में स्थित वाहिनी परिसर में श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी के द्वारा वाहिनीं के जवानो व उनके परिवारजनो के मानसिक तनाव को दूर करने व उनके मनोरंजन हेतु जिम्नास्टिक की आष्चर्यचकित कर देने वाली प्रर्दषनी का आयोजन किया गया जिसमें नासिक, महाराष्ट्र से आयें उस्ताद जावेद, सलीम, रफीक ने विभिन्न प्रकार के करतब जैसे- पलको से तीन कुर्सियां उठाना, पत्थर के साथ करतब, माथे पर मटके का टुकड़ा बांध कर पत्थर से तोड़ना, 10 व्यक्तियों को बैठाकर टाटा 407 ट्रक को बालो से 60 मीटर तक खींचना, 20किगा्रा का पत्थर को हाथ से तोडना, नारियल को हवा में उछालकर माथे से तोड़ना इत्यादि करतबो को वाहिनीं परिसर में दिखाया गया। इससे पूर्व में उस्ताद गुलाब के साथ आयें जावेद, रफीक, सलीम, बषीर अपना हुनर कलर चैनल में प्रसारित होने वाले श्इंडिया गोटस टेलेन्टश् में भी प्रदर्षित कर चुके हैं। तथा किरण खेर व अन्य जजो के द्वारा भी काफी प्रोत्साहित किया जा चुका हैं। उनके हैरतगंज करतबो को देखने के उपरान्त सेनानी महोदय द्वारा उन्हे पुरुस्कृत किया गया श्री राजेष कुमार तोमर, सेनानी द्वारा समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोंजन किया जाता रहता हैं, जवानो के प्रति यह जज्बा व उनके तनावमुक्त रखने के लिये सेनानी श्री राजेष कुमार तोमर द्वारा जो कार्य किये जाते हैं, वह अन्य बलो के लिये भी प्रेरणा स्त्रोत हैं।