आईटीएस डेंटल काॅलेज, हाॅस्पिटल एण्ड रिसर्च सैंटर में संगोष्ठी का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  03

04

05

दंत चिकित्सक दिवस के अवसर पर आई0 टी0 एस0 डेन्टल काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में संगोष्ठी का आयोजन आई0 टी0 एस0 डेन्टल काॅलेज ग्रेटर नोएडा में 8 मार्च 2016 को  धूमधाम से दंत चिकित्सक दिवस मनाया गया।इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डाॅ अनमोल एस0 काल्हा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि बहुधा आजकल समाज में रह रहे लोग दांत की बीमारी पर लापरवाही के कारण या अज्ञानता के कारण ध्यान नही देते है। धीरे – धीरे उनके लिए यह एक बडी समस्या  बन जाती है। डाॅ0 काल्हा ने संगोष्ठी में
उपस्थित सभी चिकित्सकों व विद्यार्थियों से अपील की कि मरीजों के बीच दांत के रख रखाव सम्बंधी बातों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाए। संस्थान के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से दांतों के रख रखाव हेतु ध्यान देने वाली छोटी-छोटी बातों को मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर संस्थान के प्रधानाचार्य डाॅ पुनीत आहुजा ने संस्थान के चिकित्सकों व छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि हमारे समाज में लोग चिकित्सक को भगवान के समान दर्जा देते है। एक चिकित्सक की एक छोटी सी
भी गलती किसी मरीज की पूरी जिंदगी खराब कर सकती है। ऐसे लोगों के विश्वास पर खरा उतरने के लिए जरूरत इस बात की है कि हम सभी लोग अपने अपने क्षेत्र में  पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करते हुए मरीजों को अधिक से अधिक फायदा पहुंचाये।डाॅ आहुजा ने बताया कि आई0 टी0 एस0 ग्रुप हमेशा से ही जरूरत मंद मरीजों के इलाज हेतु जगह-जगह पर सेटेलाइट क्लीनिक एवं कैम्प के माध्यम से सेवाएं प्रदान करता रहा है।स्ंागोष्ठी में संस्थान के सभी शिक्षको, स्नातक और पी0 जी0 के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया तथा उन्होने इस बात की शपथ ली कि भविष्य में उनके पास आने वाले मरीजों की पूरी निष्ठा और  ईमानदारी से सेवा करेंगे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.