आई.टी.एस इन्जीनियरिंग कॉलिज, में दो दिवसीय डी.एस.टी. प्रायोजित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ’’ऊर्जा ड्राइव और नियंत्रण में प्रगति’’ का समापन समारोह

Galgotias Ad
GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI  आई.टी.एस इन्जीनियरिंग कॉलिज, ग्रेटर नोएडा में इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा ’’विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग’’ (डी.एस.टी. इंडिया) प्रायोजित ’’अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन’’ के समापन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभआरंभ मुख्य वक्ता श्री दिनेश जैन, अध्यक्ष, यूफलेक्स, लि0 के द्वारा किया गया था। जिसमें देश-विदेश के अंतराष्टीय ख्याति प्राप्त प्रो0 अबुल हसन सिद्धीकी, (पूर्व प्रो-वाइस चांसलर, ए.एम.यू.), हिमाद्री एंडो, (एक्स-हेड अल्स्टॉम ग्रिड), श्री एंटोनियों वाइली, (एस.टी. माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स, इटली), डॉ वी.एन. झा (प्रिंस सत्तामबिन अब्दुलअजीज, विश्वविद्यालय, साऊदी अरब), श्रीमती आर. महालक्ष्मी (डी.जी.एम. योकोगावा, बेंगलेरू) एवं अन्य शोध करताओं ने तेल उद्योग, ऊर्जा क्षेत्र, स्मार्ट ग्रिड एवं स्वचालन क्षेत्र में आई.ओ.टी. एवं नवीनीकरण ऊर्जा का वर्तमान परिदृश्य और चुनौतियों पर चर्चा की। देश-विदेश से आए हुए 150 से अधिक शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किये। महाविद्याल्य के निदेशक डॉ विनीत कंसल ने मुख्य अतिथि एवं वक्ताओं का स्वागत करते हुए, कार्यक्रम की प्रासंगिकता तथा तकनीकी विस्तारिकरण में उपयोगिता पर बल देते हुए ऊर्जा क्षेत्र में नवीनतम तकनिकी शोध एवं समस्याओं के निराकरण पर जोर दिया। सम्मेलन समारोह के अंत में मुख्य वक्ता श्री अनिल गोयल जी द्वारा शोधार्थियों को प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया। तत्पश्चात विभागाअध्यक्षा एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ मोनिका जैन ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
Leave A Reply

Your email address will not be published.