आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग कॉलेज में स्व-उद्यमिता शिविर का समापन समारोह

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग कॉलेज में शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर शिक्षिकों को स्व-उद्यमिता की ओर जागरूक करने के लिए आयोजित किया गया। समाज में शिक्षिकों को एक आदर्श विचारधारा से जोड़ा जाता है और स्व-उद्यमिता के प्रचार के लिए शिक्षिकों के अतिरिक्त कोई अन्य विकल्प नहीं है। शिविर में स्व-उद्यमिता से जुडी हर जानकारी जैसे बैंक लोन, कच्चा माल क्रय हेतु, पैकिंग के बाद विक्रय हेतु, सामान की डिजिटल मार्केटिंग दी गयी। शिविर का उद्घाटन डॉ0 उषा दीक्षित वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वारा किया गया। शिविर में डॉ0 ़ऋषिराज सिंह निदेशक निसबड, अनिमेश पुरी प्रेरक वक्ता, प्रसिद्ध पेटेंट अधिकारी श्री तरुन खुराना, श्री सतविन्दर सिंह सीनियर जनरल मैनेजर एन0एस0आई0टी0, डॉ0 एन0एन0 शर्मा मुख्य निदेशक राजकौन श्री अंशुमन, श्री सतेन्द्र कुमार जनरल मैंनेजर पी0बी0आई0 काईट कॉलेज, डॉ0 रीता सेन गुप्ता निदेशक निसबड, श्री सी0के0 सबरवाल, डॉ0 प्रवीण पचौरी और श्री अनिल गिरोत्रा भूतपूर्व सर्किल अधिकारी आन्ध्रा बैंक आदि वक्ता थे। विकानो फैक्टरी में सभी शिक्षिकों की इन्डस्ट्री विजिट करायी गयी। वहां शिक्षिकों ने आधुनिक मशीन द्वारा खाद्य पदार्थो को बनते देखा। मानव रहित मशीनों द्वारा नमकीन व बिस्कुट की पैंकिग प्रणाली देखी। शिविर के अंतिम दिवस पर समापन समारोह का आयोजन किया गया। डॉ0 गोविन्द शर्मा मुख्य अतिथि थे। निदेशक डॉ0 विनीत कंसल ने शिविर का आयोजन करने पर इन्टरप्रनियरसिप इकाई को बधाई दी व विभिन्न कॉलेजो से आये शिक्षिकों को धन्यवाद दिया। डॉ0 एस0पी0 मिश्रा ने सभी शिक्षिकों का उत्साहवर्धन किया व आगे की पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत बनने की सलाह दी। सभी शिक्षिको ने अपने अनुभव साझा किये व आई.टी.एस. इन्जीनियरिंग कॉलेज को धन्यवाद दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.