आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज,में उच्च निष्पादन कम्पयूटिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’उच्च निष्पादन कम्पयूटिंग’’ विषय पर श्री श्रीकांत यलवार्थी के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथि श्री श्रीकांत का स्वागत डा. आशीष गुप्ता, अध्यक्ष, इनफारमेशन टेकनाॅलाजी विभाग ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। इसके उपरांत सुश्री जयति ने श्री श्रीकांत के बारे संक्षेप में जानकरी देते हुए बताया कि उन्हे ’’उच्च निष्पादन कम्पयूटिंग’’ (भ्पही च्मतवितउंदबम ब्वउचनजपदह) के क्षेत्र में काफी अनुभव है तथ उन्होंने इस क्षेत्र में 7 वर्षो में इस विषय पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्य किया है। वह एच.पी.सी. की दुनिया में प्रोसेसर प्रदर्शन को बढ़ाने के अनुसंधान और विकास की गति को तेज करने के लिए एक अवसर पैदा करता है। श्री श्रीकांत जी ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ज्ञान और नवाचार व तेजी से बढ़ रही जटिल चुनौतियों का समाधान करने के लिए किस तरह उच्च प्रदर्शन की जरूरतों के बारे में जानकारी दी।श्री श्रीकांत ने बताय कि प्रोग्रामिंग मानदंड, ओपन एम.पी. के साथ साझा स्मृति प्रोग्रामिंग एम.पी.आई और सामान्तर पुस्तकालय के साथ वितरित समृति प्रोग्रामिंग पर सविस्तार जानकरी दी। उन्होंने सुपरकंप्यूटिंग आर्किटेक्चर में विभिन्न जरूरतों एवं उनके रूझानों के बारे में जानाकरी दी और मल्टी कोर सिम प्रोग्रामिंग और ’’कोड आधुनिकरण’’ को लाने के उद्देश्य के लिए एच.पी.सी. साॅफ्टवेयर उपकरण के उपयोग पर एक प्रयोगात्मक प्रदर्शन करके छात्रों को उसकी उपयोगिताओं को अपने व्याख्यान के द्वारा समझाया।इस कार्यशाला में संस्थान के कम्प्यूटर सांइस एवं इन्फारमेशन टेक्नालाजी विभाग के बी.टेक तृीतय वर्ष के छात्रों के लिए एच.पी.सी. प्रश्न प्रत्योगिता की गई। जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृीतय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को श्री श्रीकांत द्वारा पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के अंत में कम्प्यूटर साइंस विभाग की सुश्री प्रियंका चावला ने धन्यवाद भाषण देते हुए श्री श्रीकांत का आभार प्रकट किया एवंम कम्प्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष, डा. आशीष गुप्ता ने श्री श्रीकांत को समृति चिन्ह देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।