रिलायंस प्रॉपर्टीज़ और प्रॉपर्टी गुरु ने मिल कर लांच की महिला आवास योजना.

Galgotias Ad

Hrishi Kumar

बहुत से सफल वेंचर और रियल एस्टेट कंसल्टेंसी में लम्बे अनुभव के साथ प्रॉपर्टी गुरु ने रिलायंस प्रॉपर्टीज के साथ मिल कर ‘महिला आवास योजना’ को लांच किया है, जिसके तहत गाज़ियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में कई प्रोजेक्ट्स का निर्माण किया जायेगा | इसी के साथ हाईएंड डेवलपर्स द्वारा निर्मित विंडसर पैराडाइस महिला आवास योजना के अंतर्गत पहली परियोजना है |

प्रोजेक्ट में 2 बीएचके की कुल 300 इकाइयाँ महिला खरीददारों के लिए अलग रखी गयी है, जिन पर 20% से 25% की छुट भी प्रदान की जाएगी | सबसे ज्यादा ध्यान देने योग्य बात यह है कि यह स्कीम भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अनुमोदित है | साथ ही इस स्कीम में पंजीकरण शुल्क मात्र 11,000 रूपए राखी गयी है | देश में हमेशा से ही महिलाओं के सशक्तिकरण की बात होती रही है और रियल एस्टेट सेक्टर में भी बहुत सी महिलाएं भी कार्यरत है पर आज तक ऐसी कोई स्कीम बाज़ार में नहीं आई है | परियोजनाएं आधुनिक सुविधाओं से लेस होगी जैसे जिम, 24X7 सिक्यूरिटी, योग केंद्र, शटल सेवा आदि |
इस विषय पर प्रॉपर्टी गुरु के सिएमडी श्री विकास साहानी ने कहा ‘महिलाएं हमेशा से ही समाज का एक मज़बूत हिस्सा रही है पर उनके लिए संपत्ति निवेश के आसान रस्ते कभी नहीं थे | हमने काफ़ी लम्बे समय तक विचार करने के बाद इस स्कीम को निकला जो महिलाओं को छत प्रदान करने में सहायक हो | और राज नगर एक्सटेंशन ही हमारी पहली पसंद रही क्योंकि यह एनसीआर का सबसे उभरता हुआ रियल एस्टेट बाज़ार है | अगर यह स्कीम सफल हो जाती है तो हम और भी डेवलपर्स के साथ मिल कर इसकों और भी शहरों में लांच करेंगे जैसे नौएडा, ग्रेटर नौएडा वेस्ट, जयपुर, लखनऊ आदि | सबसे अच्छी बात यह है कि इस स्कीम में भारतीय स्टेट बैंक द्वारा ऋण उपलब्ध है जिससे की कम ब्याज पर महिलाओं को ऋण प्रदान किया जायेगा |’

Leave A Reply

Your email address will not be published.