आई0टी0एस0 इंजीनियरिंग काॅलेज,में सी.एस.ई विभाग सोसाइटी ’’अवंत गार्डे’’ द्वारा तकनीकी उत्सव ’’संगणीका-2016’’ टेक्निकल फेस्ट का आयोजन
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI
कमप्यूटर ससोसाइटी आॅफ इंडिया ब्रांच ने किया। आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा के कम्प्यूटर साइंस तथा इन्फारमेशन टेक्नालाॅजि विभाग ने सी.एस.ई विभाग सोसाइटी ’’अवंत गार्डे’’ द्वारा तकनीकी उत्सव ’’संगणीका-2016’’ नाम से टेक्निकल फेस्ट का आयोजन कमप्यूटर ससोसाइटी आॅफ इंडिया ब्रांच ने किया। जिसमें सी.एस.आई. गाजियाबाद चैप्टर, डा0 अरूण शर्मा, अध्यक्ष, श्री विकास श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष, डा0 मयंक सिंह, एम.सी. सदस्य और श्री राकेश मिश्रा, अध्यक्षता सचिव आदि सभी माननीय अतिथियों का स्वागत श्री अंकुर सक्सेना, संयोजक ’’संगणीका-2016’’ के द्वारा किया गया।इस टेक्निकल फेस्ट का आयोजन चार भागोः वेब वार, आई.टी.एस.ई.सी.-सी.ओ.ई.-2016 टेक्निकल क्वीज अैार टेक्नो मेस्टी के किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न काॅलिजो से आये 150 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भाग लिया। इस तरहा के फेस्ट का उद्देश्य, अनुभवात्मक अधिगम के सभी त्तवों के शामिल उनके बौद्धिक कौशल का परीक्षण करने के लिए एवं अपासी अनुभव, कौशल और प्रतिभाओं को साझा करके अपने सामूहिक और व्यक्तिगत आकांक्षाओं तक पहुंचने के लिए रास्ते खोलना व छात्रों के भविष्य के लिए एक अद्वितीय मंच बना हैं। इस टेक्निकल फेस्ट के नेतृत्व से छात्रों को एक टीम की तरह काम करना, व्यापार कौशल, व्यापार गुणवत्ता, संसाधन उत्पादन, आदि की पेशेवर कौशल विकसित करने में मदद मिलेगी। सभी चार प्रत्योगिता में भाग लेने वाले विजेता छात्रों में प्रथम पुरस्कृत विजेता अनुभव ओर हर्ष, आई0टी0एस0। द्वितीय पुरस्कार निखिल एवं राहुल, आई0टी0एस0 को ’वेब वार’ के लिए पुरकार दिया गया। टेक्नो मेस्टी के लिए विक्ररांत और प्रियंका, आई0टी0एस0 को प्रथम पुरसकार के लिए व द्वितीय पुरस्कार के लिए ओमकार एवं वैभव आई0टी0एस0 को चुना गया। आप्टमजैशन चैलेंज के लिए प्रथम पुरस्कार कीर्ति और असमिता आई0टी0एस0 एवं द्वितीय पुरस्कार शिवम् एवं तेजस जी.एल. बजाज को दिया गया। इसी के साथ ही टेक्निकल फेस्ट के लिए प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार क्रमशः समीर खान एवं सागर गोयल, एवं सहबाज हैदर परवेज खान,आई0टी0एस0 को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री अंकुर सक्सैना ने टेक्निकल फेस्ट में आये सभी अतिथियों, शिक्षको का ध्न्यवाद कर समाप्न किया।