आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज के छात्रों ने झुग्गी झोंपड़ीयों में रह रहे गरीब बच्चों को कपडे वितरण किये
GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI

बच्चों महिलाओं व पुरूषों ने भी पूर्ण रूप से मन लगा कर बताई गयी बातों को अपने दैनिक जीवन में अपनाने के लिए पूर्ण आशवासन दिया। इसका विशेष आयोजन इस लिये भी किया गया की हम खाली समय का सदउपयो समाज में किस तरह कर सकते है और सोहार्द पूर्ण वातावरण बना कर अच्छे जीने की कला सीख सकें।