आई.टी.एस इन्जीनियरिंग कालेज, ग्रेटर नोएडा मेे ’’5-जी मोबाइल टेक्निालोजी’’ पर अतिथि व्याख्यान

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI 1प्रो0  एस.के. काक (भूतपर्वू वी.सी. महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी, नोएडा ) के द्वारा 5-जी मोबाइल प्रौद्योगिकी पर व्याख्यान। आज  आई.टी.एस इन्जीनियरिंग कालेज, ग्रेटर नोएडा मेे ’’5-जी मोबाइल टेक्निालोजी’’ पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि (भूतपूर्व वी.सी. महामाया टेक्निकल यूनिवर्सिटी) प्रो0 एस.के. काक रहे। डा0 विनीत कंसल, निदेशक, आई.टी.एस इन्जीनियरिंग कालेज द्वारा आज प्रातः 11 बजे प्रो0 काक को फूलों का गुल्दस्ता प्रदान कर स्वागत किया गया। उनका अतिथि व्याख्यान इस बात पर आधारित था कि बी.टेक., एम.टेक. वे रिसर्च करने वाले छात्र/छात्राओं को ’’5-जी मोबाइल टेक्निालोजी’’ प्रयोग में लाकर संचार की उन्नती के लिए अपने अनुभवों को सांझा किया और छात्रों को इसकी बारीकियों के विषय में व्याख्यान दिया। तथा इसके द्वारा  छात्र/छात्राएं किस प्रकार इसका प्रयोग कर के स्वंय व देश की उन्नति की ओर अग्रसर हो सकते है।प्रो काक के द्वारा ’’5-जी मोबाइल टेक्निालोजी’’ के विषय में बतायी गई सभी बातों को ध्याान से छात्र/छात्राओं ने सुना और अंत में डा0 विनीत कंसल ने उन्हें समृति चिन्ह भेंट किया। अंत में प्रो डा0 चन्द्रा (विभागाध्यक्ष ई.सी.ई.) द्वारा उपरोक्त विषय पर जानकारी देने के लिए हदय से आभार प्रक्ट किया। इस व्याख्यान कार्यक्रम में मिस मोनिका भटनागर, सहायक वक्ता  ई.सी.ई विभाग ने सहयोग प्रदान किया।
Leave A Reply

Your email address will not be published.