आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग’’ विषय पर कार्यशाला का आयोजन

Galgotias Ad

GREATER NOIDA LOKESH GOSWAMI  

गुरूवार, 18 फरवरी, 2016 को आई.टी.एस. इंजीनियरिंग काॅलेज, ग्रेटर नोएडा में ’’साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग ’’ विषय पर श्री राकेश मिसरा के द्वारा एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय अतिथि श्री राकेश मिसरा का स्वागत डा. आशीष गुप्ता, अध्यक्ष, कम्प्यूटर साइंस एवं इनफारमेशन टेक्नोलाॅजी विभाग ने गुलदस्ता प्रस्तुति के साथ किया। इसके
उपरांत सुश्री जयति ने श्री राकेश मिसरा के बारे संक्षेप में जानकरी देते हुए बताया कि वह टेक्नाॅलाॅजिस्ट, वक्ता, प्रशिक्षक एवं लेखक है। श्री राकेश मिसरा वर्तमान में मिसरा कंसल्टेंसी के सी.ई.ओ. है और उन्होंने सी.एस.सी., इफोसिस, सी.एम.सी. जैसी कम्पनीयों में 20 वर्षों से अधिक कार्य किया है। इसके साथ ही उन्हें क्लाउड कम्पयूटिंग, एजाइल मेथडालोजी और बीग डाॅटा कार्यशालाओं का आयोजन करने का अनुभव है।इसके उपरांत माननीय अतिथि श्री राकेश मिसरा ने साॅफ्टवेयर परियोजना के निर्माण में साॅफ्टवेयर इंजीनियरिंग की आवश्यक्ता के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने विस्तार से आवश्यकता विश्लेषण, परीक्षण, रख-रखाव एवं गुणवत्ता आश्वासन के बारे में समझाया। श्री मिसरा ने साॅफ्टवेयर विकास पद्धति के मूल अंशों के बारे में सविस्तार जानकारी दी। उन्होंने साॅफ्टवेयर एप्लिकेशन पर काम करने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में छात्रों को सीखाया। इस कार्यशाला में संस्थान के कम्प्यूटर सांइस एवं इन्फारमेशन टेक्नालाजी विभाग के बी.टेक तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया एवं प्रश्नों द्वारा अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया। अंत में कम्प्यूटर साइंस विभाग की सहायक प्रोफेसर, सुश्री जयति ने श्री राकेश मिसरा का आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

Comments are closed.