जयंत चौधरी ने कहा कि बीजेपी जुमले बाली पार्टी है मोदी जी भाषण तो बहुत अच्छे देते हे मगर भाषण से किसानो का पेट नहीं भरता

Galgotias Ad

GREATER NOIDA TENNEWS REPORTER LOKESH GOSWAMI –

ग्रेटर नॉएडा के  दादरी विधानसभा सीट से आरएलडी प्रत्याशी रविन्द्र  भाटी की चुनावी  सभा में 6 घटे तक जमे रहे  लोग.  मौसम ख़राब होने  के कारण जयत चौधरी के हेलिकाप्टर को उतरने कि परमिशन नहीं मिली तो वह सड़क मार्ग से जनसभा चिपियाना में पहुंचे। जयंत चौधरी ने बीजेपी पर हमला बोला और क्षेत्र की जनता से अपील की रविन्द्र भाटी को जीताकर जिले में पार्टी का खाता खोलने की अपील की। इसी दौरान केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा के खिलाफ मोर्चा खोलकर चर्चा में आई बीजेपी महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष जया मित्तल व पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष आज़ाद मलिक पीस पार्टी के दादरी विधानसभा प्रभारी हाजी आस मोहम्मद कुरैशी सेकड़ो समर्थको के साथ आरएलडी पार्टी में शामिल हुए। चुनावी सभा में पहुँचे जयंत चौधरी ने पीएम मोदी पर किसानों की मदद के नाम पर झूठ बोलने का आरोप लगाया और कहा की पीएम ने सभी को 15 लाख देने का झूठ बोला काले धन के नाम नोट बंदी करके झूठ बोला उन्होंने कानून व्यवस्था और रोजगार  के मुद्दे पर सपा सरकार को घेरा अखिलेश के अहंकार के कारन आर एल डी का सपा से गठबंधन नहीं हुआ जयन्त चौधरी ने कहा कि नोटबन्दी गलत फैसला था वही आम बजट पर उनका कहना था की आम बजट में कोई बात ही नही है जबकि सरकार को दो काम करने थे एक तो किसानो का कर्ज माफ़ दूसरा लाभकारी मूल सरकार को किसान को देना था साथ ही कहा कि  मोदी जी जो भी वादें कर रहे अभी तक सब झूठ है  दो करोड़ रोजगार दूँगा अभी तक नही दिया है उन्होंने कहा था की 2022 तक हर गरीब को मकान दूँगा अभी तक तो नही दिया है वे कहते है 10 लाख कुए खुदवाउगा और और कहते है की 99% गन्ने के किसानों पेमेन्ट कराया था और सीधे उनके खातों में पैसा गया था वह भी किसानो को नहीं मिला मोदी जी का  राम मन्दिर भी तो उन्ही का नारा था वही बीजेपी के एक प्रत्याशी पर तनज कसते हुए उन्होंने कहा की थाना भवन के उनके नेता कहते है की मुझे जीता लो वरना कर्फ्यू लगेगा क्या दादरी की जनता चाहती है की यहां भी कर्फ्यू लगे अगर नही तो बहिस्कार करे

Leave A Reply

Your email address will not be published.